लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल इंडोनेशिया की युसवांदारी अप्रीला को हराकर हांगकांग ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल इंडोनेशिया की युसवांदारी अप्रीला को हराकर हांगकांग ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं।
पुरुष वर्ग में भारत के अजय जयराम और पारुपल्ली कश्यप भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। यह इस सत्र का अंतिम सुपर सीरीज टूर्नामेंट है।
तीसरी वरीयता प्राप्त सायना ने अप्रीला के खिलाफ 22-20, 21-8 से जीत हासिल की। सायना ने यह मैच 33 मिनट में जीता। दोनों के बीच यह तीसरा मैच था। तीनों मौकों पर सायना की जीत हुई है।
अगले दौर में सायना का सामना चीन की लिन वांग से होगा। वांग और सायना के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं, जिनमें तीन हार वांग की जीत हुई है।
मुम्बई के जयराम ने पहले दौर में विश्व के 17वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चीन के झेंगमिंग वांग को 22-20, 23-21 से हराया। यह मैच 35 मिनट चला।
अगले दौर में जयराम का सामना विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई से होगा। जयराम और वेई के बीच अब तक चार मुकाबले हुए हैं, जिनमें से चारों में वेई की जीत हुई है।
एक अन्य मैच में कश्यप ने डेनमार्क के सातवें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जान ओ जोर्गेनसेन को 24-22, 20-22, 22-20 से पराजित किया। यह मैच एक घंटा आठ मिनट चला। दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला था। दोनों ने एक-एक मैच जीता था।
महिला वर्ग में भारत की उभरती हुई खिलाड़ी पीवी सिंधु, पुरुष युगल में तरुण कोना और अरुण विष्णु तथा मिश्रित युगल में कोना और अश्विनी पोनप्पा, अक्षय देवाल्कर और प्रांद्या गडरे तथा विष्णु और अपर्णा बालन को हार मिली।
पुरुष वर्ग में भारत के अजय जयराम और पारुपल्ली कश्यप भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। यह इस सत्र का अंतिम सुपर सीरीज टूर्नामेंट है।
तीसरी वरीयता प्राप्त सायना ने अप्रीला के खिलाफ 22-20, 21-8 से जीत हासिल की। सायना ने यह मैच 33 मिनट में जीता। दोनों के बीच यह तीसरा मैच था। तीनों मौकों पर सायना की जीत हुई है।
अगले दौर में सायना का सामना चीन की लिन वांग से होगा। वांग और सायना के बीच अब तक पांच मुकाबले हुए हैं, जिनमें तीन हार वांग की जीत हुई है।
मुम्बई के जयराम ने पहले दौर में विश्व के 17वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी चीन के झेंगमिंग वांग को 22-20, 23-21 से हराया। यह मैच 35 मिनट चला।
अगले दौर में जयराम का सामना विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई से होगा। जयराम और वेई के बीच अब तक चार मुकाबले हुए हैं, जिनमें से चारों में वेई की जीत हुई है।
एक अन्य मैच में कश्यप ने डेनमार्क के सातवें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जान ओ जोर्गेनसेन को 24-22, 20-22, 22-20 से पराजित किया। यह मैच एक घंटा आठ मिनट चला। दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला था। दोनों ने एक-एक मैच जीता था।
महिला वर्ग में भारत की उभरती हुई खिलाड़ी पीवी सिंधु, पुरुष युगल में तरुण कोना और अरुण विष्णु तथा मिश्रित युगल में कोना और अश्विनी पोनप्पा, अक्षय देवाल्कर और प्रांद्या गडरे तथा विष्णु और अपर्णा बालन को हार मिली।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं