विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2016

ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ : सायना नेहवाल ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनायी

ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ : सायना नेहवाल ने वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनायी
ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ में सायना नेहवाल ने चीन की वैंग यिहान को हराया...
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़ में सायना नेहवाल ने वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी चीन की वैंग यिहान को 21-8, 21-12 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली। इस टूर्नामेंट में सायना के लिए ख़ासकर प्री-क्वार्टर और क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबलों में हासिल बहुत बड़ी जीत है। प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में सायना ने सुपर फ़ॉर्म में चल रही थाईलैंड की रेटचेनॉक इंटेनॉन को हराया जबकि क्वार्टर फ़ाइनल में यिहान वैंग को अब तक के करियर में पांचवीं बार शिकस्त दी।

चीन की वैंग यिहान सायना के लिए हमेशा से कड़ी प्रतिद्वन्द्वी साबित हुई हैं। वर्ल्ड नंबर 2 चीनी खिलाड़ी को हराने से सायना का आत्मविश्वास ज़बरदस्त तरीके से बढ़ा होगा। फ़ाइनल में सायना की टक्कर चीन की ही सुन यू से होगी। सुन यू दुनिया में 12वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में दोनों के बीच तीन मुकाबले हुए और तीनों में ही सायना को जीत हासिल हुई। हालांकि सुन यू इस सीजन में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने इस सीजन में रेटचैनॉक, तैत्जू और ली जुएरई जैसे खिलाड़ियों को हराया है।

बैडमिंटन सर्किट पर अब तक 21 ख़िताब जीत चुकीं सायना का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में 22वें ख़िताब पर होगा लेकिन ज़ाहिर है, मिशन रियो के लिए सायना पहले से कहीं बेहतर तैयार नज़र आ रही हैं। NDTV से बात करते हुए सायना के कोच विमल कुमार कहते हैं, 'सायना ने कमाल का खेल दिखाया। न सिर्फ़ सायना के स्मैश ज़बरदस्त रहे, बल्कि उनकी योजना और डाउन द लाइन स्मैश से उन्होंने खूब प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं।'

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फ़ाइनल में भारत के किदाम्बि श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। डेनमार्क के हान्स क्रिस्टिएन श्रीकांत को एक संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में 22-20, 21-13 से हरा दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज़, सायना नेहवाल, वैंग यिहान, रियो ओलिंपिक 2016, Rio Olympic 2016, Saina Nehwal, Australian Open Super Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com