भारत की सर्वोच्च वरीयत प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल दो महीने के विश्राम के बाद डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिये बुधवार से कोर्ट में वापसी को तैयार हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ओदेंसे:
भारत की सर्वोच्च वरीयत प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल दो महीने के विश्राम के बाद डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के जरिये बुधवार से कोर्ट में वापसी को तैयार हैं।
लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद साइना ने विश्राम करने का फैसला किया था और इन दो महीनों में वह अधिकतर सम्मान समारोह में व्यस्त रहीं।
इस दौरान साइना दो सुपर सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकीं, जो चीन और जापान में खेला गया।
इस टूर्नामेंट में साइना को तीसरी वरीयता दी गई है। साइना पहले दौर में दक्षिण कोरिया की येओन जू बाए से भिड़ेंगी।
साइना और कोरियाई खिलाड़ी अब तक छह बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें चार बार साइना और दो बार विपक्षी खिलाड़ी को जीत नसीब हुई है।
दोनों खिलाड़ी अंतिम बार अप्रैल में इंडिया ओपन के दौरान दूसरे दौर में भिड़ी थीं जब बाजी साइना के हाथ लगी थी।
सायना ने कहा, मैंने अच्छी तैयारी की है और मैं लय में लौटने की कोशिश करूंगी। मुझे डेनमार्क में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
पुरुषों की एकल स्पर्धा में भारत के अजय जयराम पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के पेंग्यु डू से भिड़ेंग जबकि सौरभ वर्मा छठी वरीयता प्राप्त अनुभवी और खिताब के प्रबल दावेदार स्थानीय खिलाड़ी पीटर गाडे से खेलेंगे।
लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद साइना ने विश्राम करने का फैसला किया था और इन दो महीनों में वह अधिकतर सम्मान समारोह में व्यस्त रहीं।
इस दौरान साइना दो सुपर सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकीं, जो चीन और जापान में खेला गया।
इस टूर्नामेंट में साइना को तीसरी वरीयता दी गई है। साइना पहले दौर में दक्षिण कोरिया की येओन जू बाए से भिड़ेंगी।
साइना और कोरियाई खिलाड़ी अब तक छह बार भिड़ चुकी हैं, जिनमें चार बार साइना और दो बार विपक्षी खिलाड़ी को जीत नसीब हुई है।
दोनों खिलाड़ी अंतिम बार अप्रैल में इंडिया ओपन के दौरान दूसरे दौर में भिड़ी थीं जब बाजी साइना के हाथ लगी थी।
सायना ने कहा, मैंने अच्छी तैयारी की है और मैं लय में लौटने की कोशिश करूंगी। मुझे डेनमार्क में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
पुरुषों की एकल स्पर्धा में भारत के अजय जयराम पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के पेंग्यु डू से भिड़ेंग जबकि सौरभ वर्मा छठी वरीयता प्राप्त अनुभवी और खिताब के प्रबल दावेदार स्थानीय खिलाड़ी पीटर गाडे से खेलेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं