सहारा फोर्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि टीम में दो युवा ड्राइवरों की मौजूदगी से 2012 के फार्मूला वन सत्र में प्रदर्शन अच्छा होगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न:
सहारा फोर्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि टीम में दो युवा ड्राइवरों की मौजूदगी से 2012 के फार्मूला वन सत्र में प्रदर्शन अच्छा होगा।
फोर्स इंडिया ने युवा जर्मन ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग को एड्रियन सुटिल की जगह दी है। पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्काटलैंड के पाल डि रेस्टा दूसरे ड्राइवर हैं। सत्र की पहली ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री रविवार को मेलबर्न में होगी।
टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने कहा, ‘मैं इस साल टीम से बहुत खुश हूं। निको और पाल अच्छे प्रदर्शन को लालायित है। टीम में स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता है जो अच्छे प्रदर्शन को प्रेरित करेगी।’’ उन्होंने सत्र के लिये तैयार नयी कार पर भी संतोष जताया।
फोर्स इंडिया ने युवा जर्मन ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग को एड्रियन सुटिल की जगह दी है। पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्काटलैंड के पाल डि रेस्टा दूसरे ड्राइवर हैं। सत्र की पहली ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री रविवार को मेलबर्न में होगी।
टीम प्रिंसिपल विजय माल्या ने कहा, ‘मैं इस साल टीम से बहुत खुश हूं। निको और पाल अच्छे प्रदर्शन को लालायित है। टीम में स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता है जो अच्छे प्रदर्शन को प्रेरित करेगी।’’ उन्होंने सत्र के लिये तैयार नयी कार पर भी संतोष जताया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं