विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

रूस ने प्रतिबंधित पैरालिंपिक एथलीटों के लिए शुरू की समानांतर प्रतियोगिता

रूस ने प्रतिबंधित पैरालिंपिक एथलीटों के लिए शुरू की समानांतर प्रतियोगिता
प्रतीकात्मक फोटो
मॉस्को: रूस ने ब्राजील के रियो डि जेनेरो में जारी पैरालिंपिक खेलों से प्रतिबंधित किए गए अपने एथलीटों के लिए इसी के समानांतर एक प्रतियोगिता की शुरुआत की है.

समाचार एजेंसी तास के अनुसार, देश के खेलमंत्री विताली मुतको ने यहां पैरालिंपिक खेलों के समानांतर शुरू किए गए खेलों के उद्घाटन समारोह में कहा कि रूस में पैरालिंपिक खेलों को अधिकारियों की ओर से समर्थन, ध्यान मिलना जारी रहेगा. रूस की ओर से शुरू किए गए खेलों में कुल 263 एथलीट 18 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं.

मुतको ने कहा, "मैं काफी क्षमाप्रार्थी महसूस कर रहा हूं कि आप इस बार रियो पैरालिंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाए, लेकिन हम जल्द से जल्द पैरालिंपिक खेलों में लौटने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे."

अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईपीसी) ने रूस पैरालिंपिक टीम को इस साल रियो डि जेनेरो में हो रहे पैरालिंपक खेलों से प्रतिबंधित कर दिया है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि अगर रूस की पैरालिंपिक टीम को पैरालिंपिक खेलों से प्रतिबंधित किया गया, तो देश अपने स्तर पर इसी प्रकार के समानांतर खेलों की शुरुआत करेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पैरालिंपिक 2016, पैरालिंपिक गेम्स, रियो पैरालिंपिक 2016, रियो पैरालिंपिक, रूस, रियो ओलिंपिक 2016, रियो ओलिंपिक, ओलिंपिक 2016, Paralympics 2016, Rio Paralympics, Rio Olympics 2016, Rio Olympics, Russian Athletes, Russia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com