फाइल फोटो : प्रोफेशनल मुक्केबाज़ फ़्लॉयड मेवेदर
नई दिल्ली:
रॉन्डा रॉउसी ने वो कर दिखाया, जिसकी हिम्मत कम ही लोगों में होती है। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन रॉन्डा रॉउसी ने बेस्ट प्रोफेशनल मुक्केबाज़ फ़्लॉयड मेवेदर को खुली चुनौती दी है। रॉउसी को साल का 'बेस्ट फ़ाइटर' का पुरस्कार के लिए चुना गया।
जब मेवेदर से पूछा गया कि रॉन्डा रॉउसी की कामयाबी के बारे में उन्हें क्या कहना है, तो मेवेदर ने कहा कि 'मैं किसी रॉन्डा रॉउसी को नहीं जानता।'
अवार्ड जीतने के बाद रॉउसी ने मेवेदर पर ताना कसते हुए कहा कि अगर वो मुझसे लड़ेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि मैं कौन हूं। मुझसे हारना उन्हें शायद अच्छा नहीं लगे।
रॉउसी ने अभी तक 14 प्रोफेशनल मुकाबले लड़े हैं सभी जीते हैं। वहीं मेवेदर ने अभी तक 48 मैच खेले हैं, जिनमें वो कभी नहीं हारे। वो दुनिया के सबसे अमीर एथलीट भी हैं। मगर रॉन्डा रॉउसी की चुनौती ने उन्हें परेशान ज़रुर कर दिया है। रॉउसी को फिल्मों का भी शौक है और The Expendables 3 (2014), Furious 7 (2015) और Entourage (2015) जैसी फ़िल्मों में काम करते हुए कई फ़ाइटिंग सीन्स भी कर चुकी हैं।
जब मेवेदर से पूछा गया कि रॉन्डा रॉउसी की कामयाबी के बारे में उन्हें क्या कहना है, तो मेवेदर ने कहा कि 'मैं किसी रॉन्डा रॉउसी को नहीं जानता।'
अवार्ड जीतने के बाद रॉउसी ने मेवेदर पर ताना कसते हुए कहा कि अगर वो मुझसे लड़ेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि मैं कौन हूं। मुझसे हारना उन्हें शायद अच्छा नहीं लगे।
रॉउसी ने अभी तक 14 प्रोफेशनल मुकाबले लड़े हैं सभी जीते हैं। वहीं मेवेदर ने अभी तक 48 मैच खेले हैं, जिनमें वो कभी नहीं हारे। वो दुनिया के सबसे अमीर एथलीट भी हैं। मगर रॉन्डा रॉउसी की चुनौती ने उन्हें परेशान ज़रुर कर दिया है। रॉउसी को फिल्मों का भी शौक है और The Expendables 3 (2014), Furious 7 (2015) और Entourage (2015) जैसी फ़िल्मों में काम करते हुए कई फ़ाइटिंग सीन्स भी कर चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रॉन्डा रॉउसी, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन, फ़्लॉयड मेवेदर, बेस्ट प्रोफेशनल मुक्केबाज़ फ़्लॉयड मेवेदर, Ronda Rousey, Floyd Mayweather, Professional Boxing