ओवन की रोनाल्डो के मोटापे को लेकर की गई टिप्पणी चर्चा का विषय बन गई है (फाइल फोटो)
रियो डी जनेरियो:
फुटबॉल वर्ल्डकप-2002 का खिताब जीतने वाली ब्राजील टीम के खिलाड़ी रोनाल्डो और रॉबर्टो कार्लोस को अपने वजन को लेकर इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर माइकल ओवन का मजाक नागवार गुजरा है. उन्होंने इस बयान के लिए रियल मेड्रिड क्लब के अपने पूर्व साथी ओवन को खरी खोटी सुनाई थी.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओवन ने रोनाल्डो के वजन को लेकर ट्विटर पर उनका मजाक उड़ाया था. ओवन ने अपने ट्वीट में कहा था, 'जब तक मैंने रोनी (रोनाल्डो) को नहीं देखा था, तब तक मुझे लग रहा था कि मेरा वजन बढ़ रहा है. " ओवन के इस मजाक पर ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डो ने कहा कि उनका वजन कोई महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओवन ने रोनाल्डो के वजन को लेकर ट्विटर पर उनका मजाक उड़ाया था. ओवन ने अपने ट्वीट में कहा था, 'जब तक मैंने रोनी (रोनाल्डो) को नहीं देखा था, तब तक मुझे लग रहा था कि मेरा वजन बढ़ रहा है. " ओवन के इस मजाक पर ब्राजील के पूर्व स्ट्राइकर रोनाल्डो ने कहा कि उनका वजन कोई महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं है.
स्पेनिश समाचात्र पत्र 'एस' को दिए बयान में रोनाल्डो ने कहा, "मैं यह देख कर बेहद हैरान हूं कि मेरे वजन को इतना महत्व मिल रहा है. सच कहूं तो, मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है?" रोनाल्डो के पूर्व साथी खिलाड़ी कार्लोस ने भी ओवन द्वारा किए गए मजाक पर करारा जवाब दिया. कार्लोस ने कहा, 'मुझे इस प्रकार के मजाक नहीं पसंद. रोनाल्डो मेरे एक अच्छे दोस्त हैं और हमें ध्यान रखना चाहिए. रोनाल्डो के बारे में जो चीज जरूरी है वह उनके वजन को लेकर नहीं, बल्कि उनके दिल के लिए है. उनका दिल बहुत बड़ा है."I thought I was putting the pounds on until I saw my old mate Ronnie! pic.twitter.com/OeuWm23b9s
— michael owen (@themichaelowen) January 7, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं