विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

रोनाल्डीन्हो ब्राजीली टीम में, काका बाहर

रोनाल्डीन्हो को सेंट गालेन में बोस्निया के साथ खेले जाने वाले दोस्ताना मुकाबले के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में शामिल किया गया है लेकिन काका इसमें जगह नहीं बना सके हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डी जेनेरियो: स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डीन्हो को सेंट गालेन (स्विट्जरलैंड) में बोस्निया के साथ खेले जाने वाले दोस्ताना मुकाबले के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में शामिल किया गया है लेकिन काका इसमें जगह नहीं बना सके हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक दोस्ताना मुकाबले के लिए चुनी गई 23 सदस्यीय टीम में काका के अलावा इटली के क्लब इंटर मिलान के लिए खेलने वाले विंगर रोबिन्हो को भी शामिल नहीं किया गया है।

ब्राजील के कोच मानो मेनेजीस ने कहा है कि रोनल्डीन्हो खराब प्रदर्शन के बावजूद उनकी रणनीति का अहम हिस्सा हैं। बार्सिलोना के लिए खेल चुके रोनाल्डीन्हो अब स्थानीय क्लब फ्लामेंगो के लिए खेलते हैं।

दूसरी ओर, 2007 में फीफा वल्र्ड प्लेअर ऑफ द इअर का खिताब पाने वाले काका 2010 विश्व कप में खेले थे लेकिन अब अपने ही देश में उनकी साख घट रही है। इस कारण वह चयन के स्वाभाविक दावेदार नहीं रह गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ronaldinho, Brazil Team, Kaka, Football, रोनाल्डिन्हो, काका, ब्राजील, फुटबॉल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com