विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

रियो ओपन में राफेल नडाल ने निकोलस अलमाग्रो को दी शिकस्त

रियो ओपन में राफेल नडाल ने निकोलस अलमाग्रो को दी शिकस्त
राफेल नडाल (फाइल फोटो)
रियो डी जेनेरियो: स्पेन के राफेल नडाल ने हमवतन निकोलस अलमाग्रो को रियो ओपन के दूसरे दौर में कड़े मुकाबले में 6-3, 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला यूक्रेन के एलेक्जेंडर डोलगोपोलोव से होगा।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नडाल ने गुरुवार को एक घंटे 40 मिनट चले मुकाबले में सीधे सेटों की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच के अंत में नडाल थोड़ा लड़खड़ाते दिखे। उन्हें लगातार अपनी दो सर्विस गंवानी पड़ी।

दूसरी तरफ अलमाग्रो भी अच्छी फॉर्म में नहीं दिख रहे थे। वहीं डोलगोवोलोव ने गुरुवार को स्पेन के इनइगो सारवानटेस को 3-6, 6-0, 6-3 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओपन, राफेल नडाल, निकोलस अलमाग्रो, Rio Open, Rafael Nadal, Nicolas Almagro
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com