विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2015

कैसे पलट गया केस : पिस्टोरियस बन गया जान-बूझकर की गई हत्या का दोषी

कैसे पलट गया केस : पिस्टोरियस बन गया जान-बूझकर की गई हत्या का दोषी
ऑस्कर पिस्टोरियस (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अगर आपको लग रहा हो कि ऑस्कर पिस्टोरियस की मर्डर मिस्ट्री खत्म हो गई है तो जरा ठहरें... अपील कोर्ट ने एक बार फिर 6 बार के पैरालिंपिक चैंपियन पिस्टोरियस को उनकी गर्लफ्रेंड की हत्या का दोषी करार दिया है। पिस्टोरियस को कम से कम 15 साल जेल की सजा होगी।

पिछले साल अक्टूबर में जब अदालत ने ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस को उनकी गर्लफ्रेंड की हत्या के लिए सिर्फ 5 साल की सजा सुनाई, तो दुनियाभर में इस मसले पर नजर रख रहे लोगों को बड़ी हैरानी हुई। तब उन्हें उनकी दोस्त रीवा स्टीनकैंप की गैर इरादतन हत्या का दोषी बताया गया था।

लेकिन अब एक ट्रायल कोर्ट ने उन्हें हत्या का दोषी करार देकर पिछले फैसले को एकदम पलट दिया है। मौजूदा जज ने पहले सुनाए गए फैसले को गलत बताया है।

दक्षिण अफ्रीकी अपील्स कोर्ट के जस्टिस लीच ने फैसला सुनाया, "आरोपी ने जानबूझकर जानलेवा हमला किया, इसलिए उसे मर्डर का दोषी माना जाना चाहिए ना कि गैर इरादतन हत्या का।"

दक्षिण अफ्रीकी कानून के मुताबिक पिस्टोरियस को कम से कम 15 साल जेल की सजा होगी। दिलचस्प है कि पिस्टोरियस को सजा उसी जज के हाथों मिलेगी, जिसने उसे गैर-इरादतन हत्या का दोषी बताया था। 2013 में वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को हुई इस हत्या की अगली सुनवाई जनवरी 2016 में होनी है।

करीब 3 साल पहले हुए इस हादसे को लेकर पिस्टोरियस ने दलील दी थी कि उन्होंने किसी अनजान चोर पर गोलियां चलाईं। उन्हें लगा कि कोई अजनबी घर में घुस आया है और इससे उनकी जान का खतरा हो सकता था, लेकिन जज के फैसले ने मसले को नया मोड़ दे दिया।

दक्षिण अफ्रीकी अपील्स कोर्ट के जस्टिस लीच ने कहा, "इन हालात में मुझे कोई शक नहीं है कि जानलेवा गोलियां चलाते वक्त आरोपी जानता था कि वो टॉयलेट के दरवाजे के पीछे जिस पर गोलियां चला रहा है वो उससे मर सकता है। इससे फर्क नहीं पड़ता कि वो जिस पर गोलियां चला रहा था, उसे जानता है या नहीं।"

इस साल अक्टूबर से लेकर अब तक पिस्टोरियस को प्रिटोरिया में उसके चाचा के आलीशान घर में नजरबंद रखा गया है... लेकिन अब उसे जेल जाना पड़ेगा।

रीवा स्टीनकैंप के परिवार ने पहले पिस्टेरियस पर सुनाए गए फैसले को चुनौती दी थी। उनके मुताबिक पिस्टोरियस को हल्की सजा सुनाई गई थी, तब रीवा स्टीनकैंप की मां ने फैसले को सुनकर ब्लूमफोंटेन की अदालत में आंखें बंद कर ली थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्कर पिस्टोरियस, रीवा स्टीनकैंप, रीवा स्टीनकैंप हत्या, पिस्टोरियस, पैरालिंपिक चैंपियन ऑस्कर, Oscar Pistorius, Reeva Steenkamp, Reeva Steenkamp Murder, Pistorius, Paralympic Champion Oscar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com