इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल स्पिनर राहुल शर्मा का कहना है कि इस सीरीज में केविन पीटरसन उनके निशाने पर होंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जालंधर:
इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की शृंखला के पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल जालंधर के स्पिन गेंदबाज राहुल शर्मा का कहना है कि हैदराबाद में शुरू हो रही इस सीरीज में मेहमान टीम के बल्लेबाज केविन पीटरसन उनके निशाने पर होंगे। जयपुर में संपन्न ईरानी ट्रॉफी मैच के बाद जालंधर स्थित अपने घर आए राहुल ने कहा कि केविन पीटरसन ऐसे बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने देते। मैं उन्हें आउट करने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं चाहूंगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मुझे पहला विकेट पीटरसन के रूप में मिले। आगामी शृंखला से पहले जालंधर के बर्लटन पार्क में जमकर पसीना बहाने वाले राहुल ने कहा कि पीटरसन आक्रामक खिलाडी हैं और गेंदबाजों को असहज स्थिति में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन इस शृंखला में वह मेरे निशाने पर होंगे। शृंखला में मेरी कोशिश होगी कि अधिक से अधिक बार उन्हें आउट करूं। टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से विख्यात हरभजन सिंह को अपना प्रेरणास्रोत बताने वाले इस 24 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, मैं पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहा हूं, इसलिए मैंने अपने लिए कोई खास लक्ष्य नहीं रखा है। मैं अपना स्वाभाविक खेल खेलूंगा और टीम को सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, राहुल शर्मा, इंग्लैंड दौरा, टीम इंडिया, केविन पीटरसन