रहाणे ने कहा कि मैंने धोनी और कोच फ्लेचर से बात की और उन्होंने मुझे नैसर्गिक खेलने को कहा, जिससे मैं हाल में रन बनाने में सफल रहा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Mumbai:
भारत के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे शृंखला में लगातार दो मैचों में असफल रहने के बाद उन्होंने अपनी गलतियों से सीख ली और तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। रहाणे ने चौथे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, पहले दो मैचों में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और मैं थोड़ा निराश था। मैं वही गलतियां नहीं दोहराना चाहता था। मैंने माही (कप्तान महेंद्र सिंह धोनी) और कोच (डंकन फ्लेचर) से बात की और उन्होंने मुझे नैसर्गिक खेलने को कहा, जिससे मैं हाल में रन बनाने में सफल रहा। रहाणे को 106 गेंद में 91 रन की विजयी पारी खेलने से मैन ऑफ द मैच चुना गया था। उन्होंने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर 71 रन जोड़कर भारत को 300 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की. जिससे भारतीय टीम शृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने में सफल रही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजिंक्य रहाणे, टीम इंडिया, क्रिकेट