ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि कप्तानी के दबाव से परे वह बल्लेबाज की नई भूमिका का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गॉल:
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि कप्तानी के दबाव से परे वह बल्लेबाज की नई भूमिका का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच बुधवार से गॉल में खेला जाएगा। आईसीसी विश्व कप के बाद पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और एकदिवसीय टीम के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था। 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया' की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पोंटिंग ने कहा, "कप्तानी के साथ बहुत कुछ चला जाता है हालांकि यह मेरे लिए कभी बोझ नहीं था। पिछले कुछ वर्षों से मैं अपने खेल के साथ इंसाफ नहीं कर पा रहा था। बतौर खिलाड़ी मैं जमकर लुत्फ उठा रहा हूं।" टेस्ट श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की कप्तानी में श्रीलंका को पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 3-2 से मात दी थी जबकि इससे पहले खेली गई दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराया था। टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे पोंटिंग ने कहा, "मेरे लिए यह सप्ताह अच्छा रहा है। इस दौरान हमने टेस्ट मैच के लिए अच्छी तैयारी की है। मैं पूरी तरह से फिट हूं। मैं अपने खेल को लेकर थोड़ा चिंतित हूं। एशेज श्रृंखला मेरे लिए अच्छा नहीं रहा था। उसके बाद मैं कड़ी मेहनत की है। मैं इस श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रिकी पोंटिंग, बल्लेबाज, नई भूमिका