पीटरसन को भारत के खिलाफ खेले गए ट्वेंटी-20 मैच में अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अत्यधिक निराशा दिखाने के लिए फटकार लगाई गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन को भारत के खिलाफ कल खेले गए ट्वेंटी-20 मैच के दौरान अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद अत्यधिक निराशा दिखाने के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है। आईसीसी ने अपने बयान में कहा, केविन पीटरसन को कोलकाता में शनिवार को भारत के खिलाफ एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड की छह विकेट की जीत के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक उल्लघंन के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई। पीटरसन पर आचार संहिता की धारा 2.1.3 के उल्लघंन का दोषी पाया गया, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने संबंधित है। मैदानी अंपायर सुधीर असनानी और एस रवि, तीसरे अंपायर विनीत कुलकर्णी और चौथे अंपायर के श्रीनाथ ने उन्हें इसका दोषी पाया। यह घटना भारत के सुरेश रैना की गेंद पर पीटरसन को पगबाधा आउट दिए जाने के दौरान घटी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, केविन पीटरसन, आईसीसी, फटकार, भारत-इंग्लैंड, ट्वेंटी-20 मैच