विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2018

अपनी टीम में रोनाल्‍डो के स्‍थान पर लियोनेल मेसी को ही चुनूंगा: पेले

दुनिया के महान फुटबॉलरों ने शामिल पेले ने कहा है कि बेशक क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो अच्‍छे खिलाड़ी हैं लेकिन अभी भी वे अपनी टीम में रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्थान पर बार्सिलोना के दिग्गज लियोनेल मेसी को ही अहमियत देंगे.

अपनी टीम में रोनाल्‍डो के स्‍थान पर लियोनेल मेसी को ही चुनूंगा: पेले
पेले ब्राजील के लिए 1958, 1962 और 1970 में विश्‍वकप जीत चुके हैं (फाइल फोटो)
  • पेले बोले, गोल के मौके हासिल करना है जरूरी
  • रोनाल्‍डो और मेसी ने पांच-पांच बालोन डी ओर खिताब जीते
  • दुनिया के महान फुटबॉलरों में शुमार किए जाते हैं पेले
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डि जेनेरो: दुनिया के महान फुटबॉलरों ने शामिल पेले ने कहा है कि बेशक क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो अच्‍छे खिलाड़ी हैं लेकिन अभी भी वे अपनी टीम में रियाल मैड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्थान पर बार्सिलोना के दिग्गज लियोनेल मेसी को ही अहमियत देंगे. गौरतलब है कि पुर्तगाल के रोनाल्डो ने हाल ही में अपना पांचवां बालोन डी ओर खिताब जीतकर मेसी की बराबरी की है. अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने भी अपने करियर में पांच बालोन डी ओर खिताब जीते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्राजील की वर्ल्‍डकप विजेता टीम के सदस्‍य रहे रोनाल्डिन्हो ने संन्‍यास लिया

'टीवी ग्लोबो' को दिए एक बयान में पेले ने कहा, "मैं अब भी मेसी का ही चयन करूंगा. गोल हासिल करना जरूरी है और इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन अगर वहां मैदान पर कोई तैयार नहीं होगा, तो फुटबॉल नेट तक नहीं पहुंचेगी. मैं अपनी टीम में मेसी को लेना ही पसंद करूंगा." दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले पेले को इस साल रूस में होने वाले वर्ल्‍डकप में ब्राजील के जीतने की उम्मीद है.

वीडियो: नेमार के गोल से ब्राजील ने जीता ओलिंपिक गोल्‍ड

ब्राजील के लिए 1958, 1962 और 1970 में विश्‍वकप जीत चुके पेले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं. ब्राजील में उनका राष्ट्रीय हीरो के रूप में सम्मान किया जाता है. वर्ष 1940 में जन्‍मे पेले का मूल नाम एडसन अरांटिस डो नेसिमेंटो है. 1992 में पेले को पारिस्थिकी और पर्यावरण के लिये संयुक्त राष्ट्र का राजदूत नियुक्त किया जा चुका है. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com