विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2015

अगस्त में छूट जाएंगे ऑस्कर पिस्टोरियस?

अगस्त में छूट जाएंगे ऑस्कर पिस्टोरियस?
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पैरालिंपिक एथलीट ऑस्कर पिस्टोरियस को पैरोल पर अगस्त में छोड़ा जा सकता है। अपनी गर्लफ्रैंड रीवा स्टीनकैंप की गैर-इरादतन हत्या में सज़ा काट रहे ऑस्कर को 10 महीने के बाद पैरोल पर छुटने की बात परिवार के हवाले से सामने आई हैं।

न्यूज़ ऐजेंसी रायटर्स से बात करते हुए नाम ना बताने की शर्त पर ऑस्कर के परिवार के एक सदस्य ने कहा कि अगस्त के आख़िर में पैरालिंपिक गोल्ड मेडल विजेता एथलीट जेल से पैरोल पर छुटेंगे। दूसरी तरफ़ पिस्टोरियस की सज़ा को बढ़ाने के लिए अभियोजन पक्ष की याचिका पर नवंबर में सुनवाई होगी।

पिस्टोरियस स्टीनकैंप की हत्या के मामले में पांच साल की सज़ा काट रहे हैं। इस केस में कोर्ट ने पैराएथलीट पर हत्या का आरोप को बदल कर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया था, जिसकी वजह से उन्हें कम सज़ा हुई।

28 साल के पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ़ैंड पर 2013 में वेलेंटाइन डे के दिन गोली चलाकर हत्या कर दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण-अफ्रीका, पैरालिंपिक एथलीट, ऑस्कर पिस्टोरियस, South Africa, Paralympic Athlete, Oscar Pistorius, Oscar To Be Released, Parole Board To Release Oscar, रीवा स्टीनकैंप, Reeva Steenkemp
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com