दिग्गज भारतीय पंकज आडवाणी ने जब विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में खेलने का फैसला किया था तो उन्होंने खुद से वादा किया था कि वह खिताब से कम से संतोष नहीं करेंगे और उन्होंने इस वादे को निभाया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
दिग्गज भारतीय पंकज आडवाणी ने जब विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में खेलने का फैसला किया था तो उन्होंने खुद से वादा किया था कि वह खिताब से कम से संतोष नहीं करेंगे और उन्होंने इस वादे को निभाया।
शीर्ष स्तर पर बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों में हिस्सा लेने वाले एकमात्र मौजूदा खिलाड़ी आडवाणी को तारीखों में टकराव के कारण लीड्स में विश्व बिलियर्ड्स और चीन में अंतरराष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप में से एक को चुनने का मुश्किल फैसला करना था।
यह पूछने पर कि क्या वह अपने फैसले से खुश हैं, बेंगलुरु के इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, मैं राहत महसूस कर रहा हूं और मुझे अपने फैसले पर गर्व है। जब भी मुझे चुनना पड़ा (2006 एशियाई खेल भी इसका उदाहरण है) मैं खिताब जीतने में सफल रहा। मुझे लगता है कि किसी चीज से चूकने का दबाव मुझे उस स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है, जिसे मैंने चुना।
आडवाणी ने कहा, यह (दोनों टूर्नामेंटों के बीच एक का चयन) निश्चिततौर पर मुश्किल फैसला होता है। इस बार विश्व बिलियर्ड्स को लेकर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा था और मैंने अपने मन की पुकार को सुना। आडवाणी ने लीड्स में इंग्लैंड के गत चैम्पियन माइकल रसेल को हराकर विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का अपना सातवां खिताब जीता।
शीर्ष स्तर पर बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों में हिस्सा लेने वाले एकमात्र मौजूदा खिलाड़ी आडवाणी को तारीखों में टकराव के कारण लीड्स में विश्व बिलियर्ड्स और चीन में अंतरराष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप में से एक को चुनने का मुश्किल फैसला करना था।
यह पूछने पर कि क्या वह अपने फैसले से खुश हैं, बेंगलुरु के इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, मैं राहत महसूस कर रहा हूं और मुझे अपने फैसले पर गर्व है। जब भी मुझे चुनना पड़ा (2006 एशियाई खेल भी इसका उदाहरण है) मैं खिताब जीतने में सफल रहा। मुझे लगता है कि किसी चीज से चूकने का दबाव मुझे उस स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है, जिसे मैंने चुना।
आडवाणी ने कहा, यह (दोनों टूर्नामेंटों के बीच एक का चयन) निश्चिततौर पर मुश्किल फैसला होता है। इस बार विश्व बिलियर्ड्स को लेकर मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा था और मैंने अपने मन की पुकार को सुना। आडवाणी ने लीड्स में इंग्लैंड के गत चैम्पियन माइकल रसेल को हराकर विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का अपना सातवां खिताब जीता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Pankaj Advani, Pankaj Advani Wins World Billiards, पंकज आडवाणी, पंकज आडवाणी ने जीता वर्ल्ड बिलियर्ड्स