विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2012

पंकज आडवाणी ने सातवां बिलियर्ड्स विश्व खिताब जीता

पंकज आडवाणी ने सातवां बिलियर्ड्स विश्व खिताब जीता
शीर्ष भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए इंग्लैंड के गत चैम्पियन और स्थानीय प्रबल दावेदार माइक रसेल को हराकर सातवां विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लीड्स: शीर्ष भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए इंग्लैंड के गत चैम्पियन और स्थानीय प्रबल दावेदार माइक रसेल को हराकर सातवां विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया।

आडवाणी ने स्थानीय प्रबल दावेदार खिलाड़ी के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 1895-1216 से जीत दर्ज की।

सेमीफाइनल में हमवतन ध्रुव सितवाला पर 881-281 की शानदार जीत के बाद आडवाणी ने पांच घंटे तक चले फाइनल मुकाबले के पहले घंटे में ही 298 का स्कोर बना लिया था।

अनुभवी रसेल ने फिर 397 के ब्रेक से बराबरी हासिल की, लेकिन आडवाणी ने वापसी करते हुए 131 और 92 के ब्रेक से मैच के पहले हाफ में बढ़त बना ली।

दूसरे हाफ में आडवाणी ने 128 के शतकीय ब्रेक से शुरुआत की। उन्होंने 94 और 108 के ब्रेक से रसेल पर बढ़त बना ली। इस भारतीय ने 119 के अंतिम ब्रेक से 11 बार के चैम्पियन को पराजित कर समय प्रारूप में अपना चौथा विश्व खिताब हासिल किया।

आडवाणी ने इसी स्थान पर 2009 में विश्व पेशेवर बिलियर्डस चैम्पियनशिप के फाइनल में रसेल को 2030-1253 से हराया था और अब फिर उन्हें हराकर इतिहास दोहराया।

आडवाणी ने अपनी मां को खिताब को समर्पित करते हुए कहा, मैं अपना सातवां विश्व खिताब जीतने से काफी खुश हूं। मैंने पेशेवर स्नूकर टूर में अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग नहीं लेकर यहां लीड्स में विश्व चैम्पियनशिप खेलने का फैसला कर जुआ खेला था और मैं खुश हूं कि यह परिणाम मेरे पक्ष में रहा।

आडवाणी ने कहा, मैंने इस साल के शुरू में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों बिलियर्डस और स्नूकर में खेलने का कठिन फैसला किया था। मैं खुश हूं कि मैं दोनों प्रारूप में शीर्ष फार्म बरकरार रखने में सफल रहा। यह आडवाणी का ओवरऑल आठवां विश्व खिताब है और बिलियर्ड्स में यह उनका सातवां खिताब है।

उन्होंने 2005 में पहला विश्व बिलियर्ड्स खिताब अपने नाम किया था। इसी साल उन्होंने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप में समय और अंक प्रारूप दोनों में खिताब जीते थे और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्यू खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया था। उन्होंने यह कारनामा 2008 में भी दोहराया।

आडवाणी ने 2007 में आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप (समय प्रारूप) और 2009 में विश्व पेशेवर बिलियर्डस खिताब जीता था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों में भाग लेने वाले एकमात्र सक्रिय खिलाड़ी आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप को अंतरराष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप पर तरजीह देने कठिन फैसला किया था क्योंकि दोनों टूर्नामेंट की तारीख एक समय ही पड़ रही थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pankaj Advani, World Billiards Title, पंकज आडवाणी, विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com