पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप-2011 के अपने पहले मुकाबले में केन्या को 205 रनों से रौंद दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हम्बानटोटा (श्रीलंका):
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप-2011 के अपने पहले मुकाबले में केन्या को 205 रनों से रौंद दिया। सुरियावेवा के करीब हम्बानटोटा में स्थित महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 317 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी केन्या की टीम 33.1 ओवरों में 112 रन बनाकर पेवेलियन लौट गई। पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी ने 16 रन देकर पांच विकेट लिए। उमर गुल ने दो विके लिए। केन्या की ओर से कोलिन्स ओवयुआ ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। उसके छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इससे पहले पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (55), पूर्व कप्तान यूनिस खान (50), मिस्बाह-उल-हक (65) और कामरान के छोटे भाई उमर अकमल (71) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। केन्या ने 46 रन अतिरिक्त के तौर पर लुटाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 फरवरी को अपना पहला मैच हार चुके केन्या की ओर से थॉमस ओडोयो ने तीन विकेट झटके जबकि एलिजाह ओटिएनो, सीन नगोच, जिम्मी कमांडे और स्टीव टिकोलो ने एक-एक सफलता हासिल की।