विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

डबल्‍स खिताब जीतने से एक कदम दूर लिएंडर पेस, जर्मनी के बेगेमैन के साथ फाइनल में जगह बनाई

डबल्‍स खिताब जीतने से एक कदम दूर लिएंडर पेस, जर्मनी के बेगेमैन के साथ फाइनल में जगह बनाई
लिएंडर पेस (फाइल फोटो)
  • सेमीफाइनल मुकाबले में रूसी जोड़ी को दी शिकस्‍त
  • मुकाबला 6 -3 , 7-6 से अपने नाम किया
  • पेस ने पिछला एटीपी खिताब वर्ष 2015 में जीता था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सेंट पीटर्सबर्ग: भारत के लिएंडर पेस और उनके जर्मन के जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन ने रूस के मिखेल एलगिन और एलेक्जैंडर कुर्दीयावत्सेव की जोड़ी पर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर सेंट पीटर्सबर्ग ओपन के पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में जगह सुनिश्चित की. इंडो-जर्मन जोड़ी ने रूसी जोड़ी को डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में 6 -3 , 7-6 से शिकस्त दी.

पेस-बेगेमैन ने पहला सेट महज 35 मिनट में अपने नाम कर लिया था. लेकिन दूसरे सेट में रूसी जोड़ी ने 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की और 5-2 की बढ़त बना ली. लेकिन इसके बाद अनुभवी भारतीय ने अपने जोड़ीदार के साथ लगातार पांच गेम अपने नाम कर टाईब्रेकर में सेट जीता. पेस ने अपना पिछला एटीपी पुरुष युगल खिताब 2015 न्यूजीलैंड ओपन में दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन के साथ मिलकर जीता था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लिएंडर पेस, आंद्रे बेगेमैन, डबल्‍स मुकाबला, रूसी जोड़ी, फाइनल, जीत हासिल की, Leander Paes, Andre Begemann, Doubles Match, Russian Pair, Final, Won
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com