विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2011

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की पकड़ मजबूत, 457/3

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में तीन विकेट पर 457 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: इयान बेल और केविन पीटरसन के जानदार शतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 350 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में तीन विकेट पर 457 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। बेल (नाबाद 181) ने अपनी पारी के दौरान 304 गेंद का सामना करते हुए 17 चौके और दो छक्के जड़े जबकि पीटरसन (175) ने 232 गेंद की अपनी पारी के दौरान 27 चौके मारे। इन दोनों ने उस समय इंग्लैंड को संभाला जब टीम सुबह के सत्र में सिर्फ 22 रन जोड़कर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। दिन का खेल खत्म होने पर नाइट वाचमैन जेम्स एंडरसन तीन रन बनाकर बेल का साथ निभा रहे थे। बेल और पीटरसन ने इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड भी अपने नाम किया। इन दोनों ने भारत के गुंडप्पा विश्वनाथ और यशपाल शर्मा को पीछे छोड़ा जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 1982 में चेन्नई में तीसरे विकेट के लिए 316 रन जोड़े थे। इन दोनों ही बल्लेबाजों का श्रृंखला में यह दूसरा शतक है। पीटरसन ने इससे पहले लार्ड्स में पहले टेस्ट की पहली पारी में भी नाबाद 202 रन बनाए थे जबकि बेल ने ट्रेंटब्रिज में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 159 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। सुबह के सत्र को छोड़कर पूरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों का दबदबा रहा। सुबह का सत्र भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने 25 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट हासिल किए लेकिन दूसरे सत्र में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए 38 ओवर में बिना विकेट गंवाए 170 रन जोड़े। मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने इसके बाद तीसरे सत्र में भी 34 ओवर में 161 रन जोड़े जबकि एक विकेट गंवाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, ओवल टेस्ट, इंग्लैंड, भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com