आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में नैशनल आइस हॉकी टीम भी है। इससे भी ज्यादा हैरानी होगी कि यह टीम पैसों की कमी से जूझ रही है। ठीक वैसे ही जैसे देश के कई और खेल फंड्स की कमी से जूझ रहे हैं। क्रिकेट को भगवान समझने वाले देश में इस टीम को 'खेलने के लिए' जनता से पैसे की दरकार है।

इस महीने के आखिर में कुवैत में एशिया लेवल का टूर्नामेंट होना है जिसमें आइस हॉकी असोसिएशन ऑफ इंडिया (IHAI)टीम ने पार्टिसिपेट करना है। लेकिन इसके लिए उसके पास फंड्स की कमी है और टीम सोशल मीडिया के जरिए लोगों से 'पैसे' मांग रही है ताकि वे इस टूर्नामेंट में भाग ले सकें।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने 20-20 हजार रुपये का कंट्रीब्यूशन किया है लेकिन फिर भी उन्हें 12 लाख रुपयों की और जरूरत है। 6 तारीख तक 5 लाख रुपए जमा हो पाए थे। और इसीलिए टीम ने सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि उन्हें 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की मदद करें।
लगभग एक महीने पहले 5 मार्च को IHAI ने ट्वीट करके लोगों से मदद की अपील की थी लेकिन अभी तक आइस टीम को जरूरी पैसे नहीं मिल पाए हैं। ट्विटर पर टीम #SupportIcehockey के साथ इस अपील से जुड़ी है। इस वेबसाइट के जरिए उन्हें कंट्रीब्यूट किया जा सकता है।

इस टूर्नामेंट की अन्य टीमों में मलयेशिया, सिंगापुर और कुवैत सिटी की टीमें भाग ले रही हैं। भारतीय आइस हॉकी टीम में ज्यादातर खिलाड़ी लद्दाख से हैं जोकि इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवान और लोकल स्टूडेंट हैं। इसके कोच अमेरिकन आइस हॉकी क्लब के पूर्व ट्रेनर एडम शेरलिप हैं, जोकि सर्दियों में लद्दाख के गांवों में आइस हॉकी की ट्रेनिंग देते हैं। यहां बता दें कि आइस हॉकी एक महंगा खेल है जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी के उपकरणों का खर्चा 25 से 50 हजार रुपये तक आता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं