विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2011

उमर अकमल पाकिस्तान की टेस्ट टीम से बाहर

पीसीबी ने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली टेस्ट शृंखला के लिए चुनी गई टेस्ट टीम से मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल को बाहर रखा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली आगामी टेस्ट शृंखला के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टेस्ट टीम से मध्यक्रम के बल्लेबाज उमर अकमल को बाहर रखा है। अकमल को खराब फॉर्म का खामियाजा टीम से बाहर रहकर भुगतना पड़ा है। जिम्बाब्वे दौरे पर आराम के तहत टीम से बाहर किए गए मध्यमगति के गेंदबाज उमर गुल और वहाब रियाज की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के साथ तीन टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेगी। सीरीज का पहला मैच 18 अक्टूबर से अबूधाबी में खेला जाएगा। समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सोहेल तनवीर टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं, जबकि पूर्व कप्तान शोएब मलिक और सलामी बल्लेबाज इमरान फरहत की टीम में जगह बरकरार है। ये दोनों खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम के हिस्सा थे। पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टेस्ट टीम इस प्रकार है : मिस्बाह उल हक (कप्तान), यूनिस खान, मोहम्मद हफीज, तौफीक उमर, असद शफीक, उमर गुल, सईद अजमल, वहाब रियाज, एजाज चीमा, अदनान अकमल, अजहर अली, शोएब मलिक, जुनैद खान, इमरान फरहत और अब्दुल रहमान। रिजर्व खिलाड़ी : तनवीर अहमद, मोहम्मद तल्हा, यासिर शाह और सरफराज अहमद।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, उमर अकमल, पाकिस्तान टेस्ट टीम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com