योगेश्वर दत्त की शादी की यह तस्वीर पहलवान विनेश फोगाट ने पोस्ट की...
- योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलिंपिक 2012 में ब्रॉन्ज जीता था
- रियो ओलिंपिक में वह मेडल की दौड़ से बाहर हो गए थे
- उन्होंने हरियाणा के कांग्रेस नेता की बेटी शीतल से शादी की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सोनीपत (हरियाणा):
कुश्ती जगत में पहलवानजी के नाम से मशहूर ओलिंपिक में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त सोमवार को विवाह बंधन में बंध गए. शादी का समारोह दिल्ली के अलीपुर में आयोजित हुआ. इस अवसर पर कई बड़ी हस्तियां पहुंचीं. उनकी शादी के अवसर पर न केवल उनके बल्कि गांव को भी उपहार मिला, जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनीपत स्थित उनके गांव के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा कर दी.
पहलवान योगेश्वर दत्त ने शीतल के साथ सात फेरे लिए. शीतल हरियाणा के कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी हैं. शादी के अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने योगेश्वर के गांव भैंसवाल कलां के लिए नहर से पेयजल आपूर्ति, खेतों की सिंचाई और सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा की.
योगश्वर की शादी में राजनीति और खेल जगत की कई शख्यियत पहुंचीं. इनमें सीएम मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी शामिल थे.
रियो पैरालिंपिक की मेडलिस्ट दीपा मलिक भी योगी की शादी में पहुंची...
योगेश्वर दत्त सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर देश से जुड़े मुद्दों पर राय व्यक्त करते रहते हैं. जब पिछले साल लंदन ओलिंपिक 2012 के उनके ब्रॉन्ज मेडल के सिल्वर में बदलने की खबर आई थी, तो उन्होंने मानवीय कारणों से इसे लेने से मना किया था. दरअसल सिल्वर जीतने वाले पहलवान के उनकी मौत के बाद डोप परीक्षण में पॉजिटिव होने का पता चला था.
योगेश्वर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘बेसिक कुदुखोव शानदार पहलवान थे. उनकी मृत्यु के बाद डोप टेस्ट में विफल हो जाना दुखद है. मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हो सके तो यह पदक उन्हीं के पास रहने दिया जाए. उनके परिवार के लिए भी सम्मान पूर्ण होगा. मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है.’’
(इनपुट एजेंसी से भी)
पहलवान योगेश्वर दत्त ने शीतल के साथ सात फेरे लिए. शीतल हरियाणा के कांग्रेस नेता जयभगवान शर्मा की बेटी हैं. शादी के अवसर पर मुख्यमंत्री खट्टर ने योगेश्वर के गांव भैंसवाल कलां के लिए नहर से पेयजल आपूर्ति, खेतों की सिंचाई और सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये अनुदान की घोषणा की.
योगश्वर की शादी में राजनीति और खेल जगत की कई शख्यियत पहुंचीं. इनमें सीएम मनोहर लाल खट्टर, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी शामिल थे.
Wishing you a very happy married life ahead my dear friend @DuttYogi . Have a great time ahead. pic.twitter.com/HVR7UDoLFu
— Prashanti Singh (@prashanti14) January 17, 2017
रियो पैरालिंपिक की मेडलिस्ट दीपा मलिक भी योगी की शादी में पहुंची...
योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलिंपिक, 2012 में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके अलावा ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स, 2014 में उन्होंने गोल्ड जीता था. उन्होंने 2014 इंचियोन खेलों में भी गोल्ड मेडल जीता था, लेकिन योगेश्वर अपने करियर में लगातार चोटों से जूझते रहे हैं. 2015 में लास वेगास में हुई विश्व चैंपियनशिप और 2013 में हुई हंगरी (वुडा पेस्ट) में हुई विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाए थे. योगेश्वर ने 65 किग्रा वर्ग से रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था. उन्होंने कजाकिस्तान (अस्ताना) में हुई एशियन ओलिंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में 65 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर रियो के लिए अपनी जगह पक्की की थी. हालांकि रियो ओलिंपिक में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था और पहले ही दौर में बाहर हो गए थे. प्रो रेसलिंग लीग में भी योगेश्वर दत्त ने हिस्सा नहीं लिया.Wonderful to see you as "dulhe raja" blessings @DuttYogi for a happy wedded life. #OlympianYogeshwarWedding pic.twitter.com/qEAwh57ThE
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) January 16, 2017
योगेश्वर दत्त सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर देश से जुड़े मुद्दों पर राय व्यक्त करते रहते हैं. जब पिछले साल लंदन ओलिंपिक 2012 के उनके ब्रॉन्ज मेडल के सिल्वर में बदलने की खबर आई थी, तो उन्होंने मानवीय कारणों से इसे लेने से मना किया था. दरअसल सिल्वर जीतने वाले पहलवान के उनकी मौत के बाद डोप परीक्षण में पॉजिटिव होने का पता चला था.
योगेश्वर ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘बेसिक कुदुखोव शानदार पहलवान थे. उनकी मृत्यु के बाद डोप टेस्ट में विफल हो जाना दुखद है. मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हो सके तो यह पदक उन्हीं के पास रहने दिया जाए. उनके परिवार के लिए भी सम्मान पूर्ण होगा. मेरे लिए मानवीय संवेदना सर्वोपरि है.’’
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
योगेश्वर दत्त, मनोहर लाल खट्टर, जयभगवान शर्मा, Yogeshwar Dutt, Manohar Lal Khattar, Jai Bhagwan Sharma