विज्ञापन
This Article is From May 28, 2012

हॉकी टीम से पदक की उम्मीद न करें : अजीत

पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और लंदन ओलिंपिक के लिए भारत के दल प्रमुख अजीत पाल सिंह को लगता है कि मौजूदा भारतीय टीम इस महासमर में कोई पदक नहीं जीत पाएगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और लंदन ओलिंपिक के लिए भारत के दल प्रमुख अजीत पाल सिंह को लगता है कि मौजूदा भारतीय टीम इस महासमर में कोई पदक नहीं जीत पाएगी।

भारत ने आठ साल बाद फरवरी में लंदन ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया और इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि मौजूदा टीम अगर शीर्ष छह में रहती है तो यह उसका अच्छा प्रदर्शन होगा।

विश्व कप विजेता कप्तान अजीत पाल सिंह ने एक किताब के लान्च के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘मुझे किसी पदक की उम्मीद नहीं है। हम उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं। टीम से केवल शीर्ष छह स्थान में रहने की उम्मीद की जा सकती है। अगर पदक जीत लेते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा लेकिन मुझे लगता है कि शीर्ष छह में रहना भी भारत का अच्छा प्रदर्शन होगा।’

पूर्व ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी जफर इकबाल की भी यही राय थी। उन्होंने कहा, ‘पोडियम स्थान हासिल करना बिलकुल अलग है। हम उस स्तर के कहीं भी करीब नहीं हैं इसलिए हमें अपनी उम्मीदों में भी सच स्वीकारना होगा। शीर्ष छह में रहना टीम का अच्छा प्रदर्शन होगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हॉकी टीम, Indian Hockey, पदक, Medal, अजीत पाल सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com