बल्लेबाजी में रैना के स्थान पर कोहली को रखने और रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर रहाणे को तरजीह देने के अलावा खास छेड़छाड़ नहीं की गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए गेंदबाजी विभाग में आमूलचूल बदलाव करते हुए पांच नए चेहरों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया, लेकिन अनुभवी हरभजन सिंह को फिर से नजरअंदाज कर दिया गया। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और इशांत शर्मा की चोटों से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में नहीं खेल पाए थे। श्रीकांत की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इंग्लैंड में 0-4 से पराजित होने वाली टीम में कई बदलाव किए हैं, लेकिन बल्लेबाजी क्रम में सुरेश रैना के स्थान पर विराट कोहली को रखने और रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर अजिंक्या रहाणे को तरजीह देने के अलावा खास छेड़छाड़ नहीं की गई है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में मुख्य बदलाव गेंदबाजी विभाग में किए गए हैं, जिसमें हरभजन, प्रवीण कुमार और एस श्रीसंत के बजाय युवा तेज गेंदबाज वरुण आरोन और उमेश यादव तथा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और राहुल शर्मा पर विश्वास दिखाया गया है। इनके अलावा रहाणे भी टीम में शामिल नया चेहरा है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला में अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है। रहाणे को रिजर्व सलामी बल्लेबाज के तौर पर मुरली विजय और अभिनव मुकुंद पर वरीयता दी गयी है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत ने कहा कि यह बेहतरीन टीम चुनी गई है और ये खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा करेंगे। उन्होंने कहा, हमारे पास बेहतरीन टीम है। निश्चित तौर पर हमने भविष्य को देखते हुए विचार किया है। हमें भविष्य को देखते को टीम बनानी होगी। आपने खुद नतीजे देखें हैं। जब हमने नए खिलाड़ियों को मौका दिया, तो हमने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला 5-0 से जीत ली। श्रीकांत ने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि यह टीम टेस्ट मैच में अच्छा करेगी। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और इशांत शर्मा चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। हर खिलाड़ी 100 फीसदी फिट है। उन्होंने कहा कि चयन समिति ने टीम चुनते समय कप्तान धोनी के साथ विस्तृत चर्चा की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, टेस्ट टीम, हरभजन सिंह, वेस्टइंडीज दौरा