विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2015

NDTV का असर: 'नेशनल आइस हॉकी टीम' की 'मुराद' पूरी करने सामने आया एक दर्शक

कल हमने फंड्स की कमी से जूझती नेशनल आइस हॉकी टीम पर एक स्टोरी की थी। हमने इस खबर को अपने चैनल एनडीटीवी पर भी दिखाया था। दरअसल, इस महीने के आखिर में कुवैत में एशिया लेवल का टूर्नामेंट होना है, जिसमें आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IHAI) टीम ने पार्टिसिपेट करना है। लेकिन इसके लिए उसके पास फंड्स की कमी है और टीम सोशल मीडिया के जरिए लोगों से 'पैसे' मांग रही है ताकि वे इस टूर्नामेंट में भाग ले सकें। इस खबर को टीवी पर देखने के बाद एक दर्शक ने टीम की मदद करने की बात कही है।

एनडीटीवी के इस दर्शक ने कहा है कि वह नैशनल आइस हॉकी टीम का कुवैत टूर पूरी तरह से फंड करेंगे। दुबई के मस्तान ऐडम ने कहा कि बचा हुआ 7 लाख रुपया वह फंड करेंगे।



इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने 20-20 हजार रुपये का कंट्रीब्यूशन किया है लेकिन फिर भी उन्हें 12 लाख रुपयों की और जरूरत है। 6 तारीख तक 5 लाख रुपए जमा हो पाए थे। और इसीलिए टीम ने सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर लोगों से अपील की है कि उन्हें 100 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की मदद करें।

लगभग एक महीने पहले 5 मार्च को IHAI ने ट्वीट करके लोगों से मदद की अपील की थी लेकिन अभी तक आइस टीम को जरूरी पैसे नहीं मिल पाए हैं। ट्विटर पर टीम #SupportIcehockey के साथ इस अपील से जुड़ी है। इस वेबसाइट के जरिए उन्हें कंट्रीब्यूट किया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला, जानने के लिए आप कल हमारे द्वारा की गई डीटेल खबर को यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं। एनडीटीवी  इंडिया पर कल चली स्टोरी देखने के लिए यहां क्लिक करें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Indian Ice Hockey Team, नैशनल आइस हॉकी टीम, आइस हॉकी असोसिएशन ऑफ इंडिया, IHAI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com