नोवाक जोकोविक ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए राफेल नडाल को हराकर मेड्रिड ओपन मास्टर्स का खिताब जीत लिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेड्रिड:
विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने मौजूदा सत्र में अपने विजय अभियान के क्रम को जारी रखते हुए शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेनिश खिलाड़ी राफेल नडाल को हराकर मेड्रिड ओपन मास्टर्स टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। जोकोविक ने पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में नडाल को 7-5, 6-4 से पराजित किया। इस मुकाबले को जीतने के लिए जोकोविक को दो घंटे और 17 मिनट तक कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा। वर्ष 2011 में जोकोविक की लगातार 32वीं जीत है और मौजूदा सत्र में वह अब तक अजेय रहे हैं। नौ बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल की क्ले कोर्ट पर 37 मैचों में यह पहली हार है। पिछले वर्ष नडाल ने 16 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर को हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया था। उल्लेखनीय है कि जोकोविक इस वर्ष अब तक आस्ट्रेलियन ओपन, दुबई टेनिस चैम्पियनशिप, इंडियंस वेल्स और मियामी मास्टर्स टूर्नामेंट का एकल खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जोकोविक, मास्टर्स, खिताब