विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

रूस को ओलिंपिक से बाहर नहीं करने के फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रिया

रूस को ओलिंपिक से बाहर नहीं करने के फैसले पर मिश्रित प्रतिक्रिया
लुसाने: रूस को प्रशासन संचालित डोपिंग स्कैंडल को लेकर रियो ओलिंपिक से बाहर नहीं करने के अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के फैसले पर खेल दिग्गजों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही।

कुछ ने इस पर नाराजगी जताते हुए कड़े फैसले की मांग की तो कइयों ने आईओसी के रुख का समर्थन किया। आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने कहा कि पूरे रूसी दल पर प्रतिबंध लगाने से डोपमुक्त खिलाड़ी ओलिंपिक में भागीदारी से वंचित रह जाएंगे। बाक ने कहा कि रूसी खिलाड़ियों की कड़ी जांच की जाएगी।

रूस पर प्रतिबंध की मांग करने वाली अमेरिका की डोपिंग निरोधक इकाई के प्रमुख ट्रेविस टायगार्ट ने कहा कि आईओसी ने पूरा ‘गड़बड़झाला’ पैदा कर दिया है।

ड्रग फ्री स्पोर्ट न्यूजीलैंड के मुख्य कार्यकारी ग्रीम स्टील ने भी आईओसी के फैसले पर भड़ास निकाली। वहीं यूरोपीय ओलिंपिक समितियों के अध्यक्ष पैट हिकी ने कहा कि वह आईओसी के फैसले के साथ है क्योंकि इससे पाक साफ रूसी खिलाड़ियों को रियो ओलिंपिक में खेलने का मौका मिलेगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, डोपिंग स्कैंडल, रियो ओलिंपिक, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति, Russia, Doping Scandel, Rio Olympics, International Olympics Committee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com