माइकल प्लातिनी (फोटो : AFP)
पेरिस:
यूएफा के निलंबित अध्यक्ष माइकल प्लातिनी फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ से हट गए हैं। उन्होंने कहा कि वह इसके बजाय अपने नाम को पाक साफ करार देने पर ध्यानकेंद्रित कर रहे हैं।
प्लातिनी ने सेप ब्लाटर के स्थान पर नए अध्यक्ष के लिए 26 जनवरी की समयसीमा तक नामांकन के संदर्भ में गुरुवार को ‘एल इक्विप’ से कहा, ‘‘मैं फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में खुद को शामिल नहीं करूंगा। मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मेरे पास मतदाताओं के पास जाने, लोगों से मिलने और अन्य उम्मीदवारों से चर्चा करने का समय नहीं है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अध्यक्ष पद की दौड़ से हटकर मैं खुद का बचाव करने के लिए अपना समय समर्पित कर रहा हूं।’’ प्लातिनी और ब्लाटर को फीफा आचार समिति ने 1999 और 2002 के काम के लिए 2011 में प्लातिनी को किए गए 20 लाख स्विस फ्रैंक के भुगतान के मामले में आठ साल के निलंबित कर रखा है। नए फीफा अध्यक्ष की घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी।
प्लातिनी ने सेप ब्लाटर के स्थान पर नए अध्यक्ष के लिए 26 जनवरी की समयसीमा तक नामांकन के संदर्भ में गुरुवार को ‘एल इक्विप’ से कहा, ‘‘मैं फीफा अध्यक्ष पद की दौड़ में खुद को शामिल नहीं करूंगा। मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मेरे पास मतदाताओं के पास जाने, लोगों से मिलने और अन्य उम्मीदवारों से चर्चा करने का समय नहीं है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अध्यक्ष पद की दौड़ से हटकर मैं खुद का बचाव करने के लिए अपना समय समर्पित कर रहा हूं।’’ प्लातिनी और ब्लाटर को फीफा आचार समिति ने 1999 और 2002 के काम के लिए 2011 में प्लातिनी को किए गए 20 लाख स्विस फ्रैंक के भुगतान के मामले में आठ साल के निलंबित कर रखा है। नए फीफा अध्यक्ष की घोषणा 26 फरवरी को की जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं