नई दिल्ली:
शनिवार को अमेरिका के फ़्लॉयड मेयवेदर और फ़िलीपीन्स के मैनी पैकिआओ के बीच होने वाला क़रीब 2000 करोड़ रुपये का मुक़ाबला दुनिया का सबसे महंगा मुक़ाबला होगा। ज़ाहिर है इस मुक़ाबले पर दुनिया भर के खेलप्रेमियों की निगाहें लगी होंगी। इस मुक़ाबले से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो इसे दुनिया का सबसे अनोखा या सदी का महामुक़ाबला साबित करती हैं।
1. पहली बार आमने-सामने
वेल्टरवेट यानी 67 किलोग्राम के ये दोनों महारथी पहली बार आमने-सामने हैं। 6 साल तक दोनों को एक ही रिंग में आमने-सामने लाने की बहुत सारी कोशिशों के बाद ये मुक़ाबला मुमकिन होने जा रहा है।
2. बिज़नेस की दुनिया में मिसाल
मेयवेदर के मैचों को दिखाने के राइट्स शोटाइम के पास हैं। जबकि पैकिआओ के मैचों के राइट्स HBO के पास। लेकिन दोनों प्रतिद्वन्दी कंपनियां इस मैच को दिखाने के लिए क़रार करने पर राज़ी हो गईं जो बिज़नेस की दुनिया के लिए बड़ी बात है।
3. सबसे महंगा मुक़ाबला
शनिवार को होनेवाला इस मुक़ाबले से क़रीब 300 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 2000 करोड़ रुपये की कमाई होगी जो खेलों की दुनिया में एक नई मिसाल है।
4. मेयवेदर को मिलेंगे ज़्यादा पैसे
इस मुक़ाबले से मेयवेदर को 60 फ़ीसदी रक़म हासिल होगी जबकि पैकिआओ को क़रीब 40 फ़ीसदी रक़म हासिल होगी।
5 मेयवेदर के पक्ष में क़रार
इस महामुक़ाबले का क़रार 38 साल मेयवेदर के पक्ष में नज़र आता है। जैसे कि अगर 36 साल के पैकिआओ जीतते हैं तो दुबारा मैच करवाया जाएगा। लेकिन मेयवेदर के जीतने पर ऐसा नहीं होगा। जगह और रेफ़री का चुनाव भी मेयवेदर के मुताबिक किया गया है।
6 जुदा शख़्सियतें
मेयवेदर का उपनाम मनी है। वो खेलों की दुनिया में सबसे अमीर शख़्सियत के तौर पर मशहूर हैं। जबकि पैकिआओ ईश्वर में आस्था रखने वाले और चकाचौंध से दूर रहने वाले बॉक्सर के तौर पर जाने जाते हैं।
7. 13 लाख रुपये की टिकटें
इस मैच की सबसे सस्ती टिकट 13 लाख रुपये की है. लेकिन फिर भी सभी टिकटें बिक चुकी हैं।
8. हॉलीवुड का जमावड़ा
सिन सिटी में होने वाले इस को देखने दुनिया भर के नामचीन स्टार इकट्ठा हो रहे हैं। दुनिया के शायद सबसे मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर रिंग में ख़िताब का बेल्ट लेकर पहुंचेंगे।
9 190 देशों के फ़ैन्स देखेंगे मैच
दुनिया के क़रीब 190 देशों के फ़ैन्स इसे टेलीविज़न और इंटरनेट पर देखेंगे। दर्शकों को इस मैच को टेलीविज़न पर भी देखने के 20 डॉलर यानी क़रीब 1200 रुपये खर्चने होंगे।
10. भारत में टेलीविज़न पर दिखेगा मैच
भारतीय फ़ैन्स के लिए पहले मायूसी की ख़बर थी कि वो इसे यहां नहीं देख सकते थे लेकिन अब सोनी सिक्स ने यह अधिकार खरीद लिए हैं और वे भी इसका आनंद इस चैनल पर ले सकते हैं।
1. पहली बार आमने-सामने
वेल्टरवेट यानी 67 किलोग्राम के ये दोनों महारथी पहली बार आमने-सामने हैं। 6 साल तक दोनों को एक ही रिंग में आमने-सामने लाने की बहुत सारी कोशिशों के बाद ये मुक़ाबला मुमकिन होने जा रहा है।
2. बिज़नेस की दुनिया में मिसाल
मेयवेदर के मैचों को दिखाने के राइट्स शोटाइम के पास हैं। जबकि पैकिआओ के मैचों के राइट्स HBO के पास। लेकिन दोनों प्रतिद्वन्दी कंपनियां इस मैच को दिखाने के लिए क़रार करने पर राज़ी हो गईं जो बिज़नेस की दुनिया के लिए बड़ी बात है।
3. सबसे महंगा मुक़ाबला
शनिवार को होनेवाला इस मुक़ाबले से क़रीब 300 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 2000 करोड़ रुपये की कमाई होगी जो खेलों की दुनिया में एक नई मिसाल है।
4. मेयवेदर को मिलेंगे ज़्यादा पैसे
इस मुक़ाबले से मेयवेदर को 60 फ़ीसदी रक़म हासिल होगी जबकि पैकिआओ को क़रीब 40 फ़ीसदी रक़म हासिल होगी।
5 मेयवेदर के पक्ष में क़रार
इस महामुक़ाबले का क़रार 38 साल मेयवेदर के पक्ष में नज़र आता है। जैसे कि अगर 36 साल के पैकिआओ जीतते हैं तो दुबारा मैच करवाया जाएगा। लेकिन मेयवेदर के जीतने पर ऐसा नहीं होगा। जगह और रेफ़री का चुनाव भी मेयवेदर के मुताबिक किया गया है।
6 जुदा शख़्सियतें
मेयवेदर का उपनाम मनी है। वो खेलों की दुनिया में सबसे अमीर शख़्सियत के तौर पर मशहूर हैं। जबकि पैकिआओ ईश्वर में आस्था रखने वाले और चकाचौंध से दूर रहने वाले बॉक्सर के तौर पर जाने जाते हैं।
7. 13 लाख रुपये की टिकटें
इस मैच की सबसे सस्ती टिकट 13 लाख रुपये की है. लेकिन फिर भी सभी टिकटें बिक चुकी हैं।
8. हॉलीवुड का जमावड़ा
सिन सिटी में होने वाले इस को देखने दुनिया भर के नामचीन स्टार इकट्ठा हो रहे हैं। दुनिया के शायद सबसे मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर रिंग में ख़िताब का बेल्ट लेकर पहुंचेंगे।
9 190 देशों के फ़ैन्स देखेंगे मैच
दुनिया के क़रीब 190 देशों के फ़ैन्स इसे टेलीविज़न और इंटरनेट पर देखेंगे। दर्शकों को इस मैच को टेलीविज़न पर भी देखने के 20 डॉलर यानी क़रीब 1200 रुपये खर्चने होंगे।
10. भारत में टेलीविज़न पर दिखेगा मैच
भारतीय फ़ैन्स के लिए पहले मायूसी की ख़बर थी कि वो इसे यहां नहीं देख सकते थे लेकिन अब सोनी सिक्स ने यह अधिकार खरीद लिए हैं और वे भी इसका आनंद इस चैनल पर ले सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ़्लॉयड मेयवेदर, मैनी पैकिआओ, सबसे महंगा मुकाबला, सस्ती टिकट 13 लाख रुपये, Floyd Mayweather, Manny Pacquiao, Mega Fight Of Boxing, 13 Lakh Rupees Cheapest Ticket