विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

डोपिंग मामले में रूस की टेनिस सनसनी मारिया शारापोवा पर प्रतिबंध का फैसला अक्टूबर में

डोपिंग मामले में रूस की टेनिस सनसनी मारिया शारापोवा पर प्रतिबंध का फैसला अक्टूबर में
मारिया शारापोवा (फाइल फोटो)
मास्को: रूस की महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को अक्टूबर के पहले सप्ताह में पता चलेगा कि उनके ऊपर प्रतिबंध का फैसला वापस लिया जाएगा या नहीं. खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की.

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, शारापोवा द्वारा प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन की बात कबूल करने के बाद इसी साल 26 जनवरी को उन पर प्रतिंबध लगा दिया गया था. शारापोवा ने कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से 2006 से इस पदार्थ का सेवन कर रही हैं.

मेलडोनियम को एक जनवरी 2016 को प्रतिबंधित कर दिया गया था. ऑस्ट्रेलियन ओपन-2016 के दौरान शारापोवा को मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने प्रतिबंधित कर दिया था.

इसी प्रतिंबध के कारण वह ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले सकी थीं. शारापोवा ने 9 जून को सीएएस में प्रतिबंध के खिलाफ यह कहते हुए अपील की थी कि उन्होंने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए इस पदार्थ का सेवन नहीं किया था.

शारापोवा ने पांच ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं. उन्होंने फेडरेशन कप भी अपने नाम किया है. इसके अलावा वह लंदन ओलिंपिक-2012 में रजत पदक भी अपने नाम कर चुकी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मारिया शारापोवा, डोपिंग, रूस की मारिया शारापोवा, रूस, सीएएस, Maria Sharapova, Doping, Russia Tennis Star Sharapova, Maria Sharapova Doping Charges, Russia, CAS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com