विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

स्पेनिश लीग 'ला लीगा' : मेस्सी का 500वां गोल, बेल ने मैड्रिड को शीर्ष पर बरकरार रखा

स्पेनिश लीग 'ला लीगा' : मेस्सी का 500वां गोल, बेल ने मैड्रिड को शीर्ष पर बरकरार रखा
लियोनल मैसी (फाइल फोटो)
मैड्रिड: लियोनल मैसी के टीम के लिए 500वें गोल और लुई सुआरेज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत गत चैम्पियन बर्सीलोना छह दिन में दूसरी हार से बचते हुए पिछड़ने के बाद वापसी करके ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट में सेविला को 2-1 से हराने में सफल रहा. इस जीत से बार्सीलोना और शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड के बीच दो अंक का अंतर बरकरार है. मैड्रिड ने गैरेथ बेल के दो गोल की मदद से लेगानेस को 3-0 से हराया.

मैड्रिड ने इसके साथ ही घोषणा की है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरोपीय चैम्पियन टीम के साथ 2021 तक रहेगा. एक अन्य मुकाबले में विलारीयाल ने रीयाल बेटिस को 2-0 से हराया और शीर्ष तीन में शामिल हो गया है. वेलंसिया को हालांकि सेल्टा विगो को 2-1 से हराने के दौरान जूझना पड़ा और वह रेलीगेशन के खतरे से सिर्फ एक अंक आगे है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लियोनल मैसी, लुई सुआरेज, बर्सीलोना, ला लीगा फुटबाल टूर्नामेंट, रीयाल मैड्रिड, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, Lionel Messi, Barcelona, Luis Suarez, Real Madrid, Gareth Bale
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com