विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

दोस्ताना मैच में दुश्मनी कर बैठे मेसी, यांगा को सिर से मारा और पकड़ा गला

दोस्ताना मैच में दुश्मनी कर बैठे मेसी, यांगा को सिर से मारा और पकड़ा गला
बार्सिलोना: सबसे शांत फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर शुमार स्पेन के क्लब एफसी बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ने बुधवार को एएस रोमा के साथ हुए प्री-सीजन दोस्ताना मुकाबले के दौरान डिफेंडर मोफू यांगा बिवा पर सिर से हमला किया और उनका गला पकड़ा।

मेसी जैसे बड़े खिलाड़ी के लिए यह सब मैदान में करना शोभा नहीं देता। गैम्पर ट्रॉफी मुकाबले को बार्सिलोना ने 3-0 से जीता लेकिन यह मैच खराब कारणों से चर्चा में रहा। कैम्प नोउ में हुए इस मैच के पहले हाफ में यांगा ने किसी बात पर मेसी की ओर अपना सिर किया। इस पर मेसी ने उन्हें अपने सिर से मारा और फिर उनका गला पकड़ लिया।

देखें वीडियो -

मेसी भाग्यशाली रहे  कि उन्हें लाल कार्ड नहीं दिखाया गया। दोनों खिलाड़ियों को आसानी से मैदान से बाहर भेजा जा सकता था, लेकिन रेफरी ने नरमी दिखाई।

बहरहाल, इस मैच में बार्सिलोना के लिए ब्राजीली स्टार नेमार ने पहला गोल किया, जबकि मेसी ने दूसरा गोल दागा। इसके बाद इवान राकितिक ने तीसरा गोल करते हुए अपनी टीम की जीत पक्की कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फुटबॉल, स्पेन, बार्सिलोना, लियोनेल मेसी, मोफू यांगा, Football, Spain, Barcilona, Leonel Messi, Mofu Yanga
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com