विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

अमेरिकी ओपन : पुरुष युगल मुकाबलों में पेस और बोपन्ना की हार, मिश्रित युगल में जीतीं सानिया

अमेरिकी ओपन : पुरुष युगल मुकाबलों में पेस और बोपन्ना की हार, मिश्रित युगल में जीतीं सानिया
अमेरिकी ओपन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं सानिया मिर्जा, रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस.
न्यूयॉर्क: भारत के शीर्ष पुरूष युगल खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना को अमेरिकी ओपन में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि सानिया मिर्जा ने क्रोएशिया के इवान डोडिंग के साथ मिलकर मिश्रित युगल के दूसरे दौर में जगह बनाई.

पेस और जर्मनी के उनके जोड़ीदार आंद्रे बेगेमैन को स्टीफन रोबर्ट और डुडी सेला की फ्रांस और इस्राइल की जोड़ी के खिलाफ दो घंटे से कुछ कम चले मुकाबले में 6-2 5-7 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

डेनमार्क के फ्रेड्रिक नील्सन के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे बोपन्ना को भी अमेरिका के ब्रायन बेकर और न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल के खिलाफ 2-6 6-7 से हार का सामना करना पड़ा.

भारतीय प्रशंसकों के लिए हालांकि अच्छी खबर भी आई जब 2014 के चैम्पियन सानिया और डोडिग की जोड़ी ने डोनाल्ड यंग और टेलर टाउनसेंड को सिर्फ 62 मिनट में सीधे सेटों में 6-4 6-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.

बोपन्ना हालांकि मिश्रित युगल में जीत दर्ज करने में सफल रहे जब उनकी और कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की की जोड़ी ने सिर्फ 67 मिनट में नोह रूबीन और जेमी लोएब की जोड़ी को 7-5 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.

जूनियर लड़कियों के वर्ग में भारत की प्रांजला यदलापल्ली ने अमेरिका की विक्टोरिया एमा को 6-3 6-2 से हराया.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना, सानिया मिर्जा, अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट, American Open Tennis Tournament, Leander Paes, Rohan Bopanna, Sania Mirza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com