विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2017

सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन के बावजूद फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके लक्ष्मणन

लक्ष्मणन ने 13 मिनट 35.69 सेकंड का समय निकाला जो उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 मिनट 36.62 सेकंड से बेहतर

सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन के बावजूद फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके लक्ष्मणन
प्रतीकात्मक फोटो.
  • एकमात्र भारतीय जिसका निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर से बेहतर प्रदर्शन
  • दुनिया के चोटी के धावकों में 15वें स्थान पर रहे गोविंदन लक्ष्मणन
  • कहा- मैं आखिरी दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका लेकिन मैं निराश नहीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: भारत के गोविंदन लक्ष्मणन ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके. लक्ष्मणन ने 13 मिनट 35.69 सेकंड का समय निकाला जो उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 मिनट 36.62 सेकंड से बेहतर था. वे दुनिया के चोटी के धावकों में 15वें स्थान पर रहे जिनमें गत चैम्पियन ब्रिटेन के मो फराह भी शामिल थे.

लक्ष्मणन 31वें स्थान पर रहे चूंकि दोनों हीट में से शीर्ष पांच और अगले पांच सबसे तेज धावकों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. लक्ष्मणन एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने इस चैम्पियनशिप में अपने निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर से बेहतर प्रदर्शन किया. उनका प्रदर्शन इसलिए भी अहम है क्योंकि वह लगातार बारिश के बीच दौड़े. यहां तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से कम है.

यह भी पढ़ें : एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लक्ष्मणन ने जीता भारत के लिए पहला स्वर्ण

लक्ष्मणन ने रेस के बाद कहा ,‘‘ यह मेरी पहली विश्व चैम्पियनशिप है और मैं यहां राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ने के इरादे से आया था. मैं ऐसा नहीं कर सका लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. मैं आखिरी दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका लेकिन मैं निराश नहीं हूं क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. मैं और मेहनत करके इससे बेहतर करने की कोशिश करूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि मो फराह के साथ दौड़ सका. यह मेरा सपना था. मुझे इस रेस से काफी अनुभव मिला.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com