विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2011

कुंबले पर लगे अकादमी को फायदा पहुंचाने के आरोप

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं। उन पर अपनी कंपनी टेनविक से जुड़े खिलाड़ियों को मौका दिलवाने के आरोप लग रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं। उन पर अपनी कंपनी टेनविक से जुड़े खिलाड़ियों को मौका दिलवाने के आरोप लग रहे हैं। दरअसल कुंबले नैशनल क्रिकेट अकादमी के मुखिया होने के साथ साथ कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। उनकी कमर्शियल कंपनी टेनविक से आर विनय कुमार और एस अरविंद जैसे कई युवा खिलाड़ी जुड़े हैं जो कि इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ऐसे में उन पर आरोप लग रहे हैं कि वो अपने पदों का इस्तेमाल अपनी कंपनी के खिलाड़ियों को मौका दिलवाने में करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, चयन, टीम, कर्नाटक, Anil Kumble, Biases
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com