कोच्चि के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रही।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जयपुर:
कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान महेला जयवर्धने ने निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा है कि उनकी टीम यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रही। राजस्थान रॉयल्स ने खेले गए आईपीएल मैच में कोच्चि को आठ विकेट से हरा दिया। जयवर्धने ने हालांकि उम्मीद जताई है कि उनकी टीम इस हार से सबक लेते हुए वापसी करेगी। उन्होंने कहा, गिरती हुई ओस से निबटना कड़ी चुनौती रही, हमें 20.30 और रन की जरूरत थी, हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और उन्होंने (राजस्थान के गेंदबाजों ने) शानदार गेंदबाजी की। इस श्रीलंकाई खिलाड़ी ने कहा, हमें विकेट लेने और उन्हें लय हासिल नहीं करने देने की जरूरत थी। राहुल और वाटसन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए अच्छा प्रदर्शन किया। हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। हमारे लिए दिन अच्छा नहीं रहा लेकिन आशा है कि हम वापसी करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोच्चि टीम, महेला जयवर्धने, रॉयल्स