विज्ञापन
This Article is From May 14, 2011

गेल की बदौलत प्ले-ऑफ में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स

रायॅल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के चौथे संस्करण के अंतर्गत खेले गए लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (38) की तेजतर्रार पारी और इंद्रदेव की मेहरबानी से रायॅल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के अंतर्गत शनिवार को खेले गए लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स 17 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के अलावा प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। गेल को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में डकवर्थ लुइस नियम के तहत रखे गए 102 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने तीन गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स 17 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने के अलावा प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। मुम्बई इंडियंस टीम भी प्ले-ऑफ दौर में पहुंच गई है। 102 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत धमाकेदार रही। गेल और ल्यूक पॉमर्सबैक की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई और 2.4 ओवरों में 44 रन जोड़े। तेज गति से रन बनाने के प्रयास में गेल 38 रनों के निजी योग पर अनुभवी तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर जैक्स कैलिस को कैच थमा बैठे। गेल ने 12 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए। गेल ने ली के पहले ओवर में चार चौके लगाए। इसके बाद पॉमर्सबैक भी 16 रन बनाकर कैलिस की गेंद पर जयदेव उनादकत को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। पॉमर्सबैक ने 14 गेंदों पर दो चौके लगाए। इसके अलावा कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली और मोहम्मद कैफ ने 15-15 रनों का योगदान दिया जबकि अरुण कार्तिक एक रन और सौरभ तिवारी पांच रन बनाकर आउट हुए। अब्राहम डिविलियर्स (13) और अभिमन्यु मिथुन बिना खाता खोले नाबाद लौटे। नाइट राइडर्स की ओर से कैलिस ने सर्वाधिक दो विकेट झटके जबकि ली, उनादकत और इकबाल अब्दुल्ला के खाते में एक-एक विकेट गया। बारिश की वजह से निर्धारित 20 ओवरों में से सात ओवर की कटौती कर दी गई और यह मैच 13-13 ओवरों तक सीमित कर दिया गया। नाइट राइडर्स ने 13 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए। नाइट राइडर्स की ओर से यूसुफ पठान के सर्वाधिक 36 रन शामिल हैं। पठान ने 24 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के लगाए। रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर नाइट राइडर्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।  नाइट राइडर्स की ओर से कैलिस 19, कप्तान गौतम गम्भीर सात और इयोन मोर्गन ने दो रन बनाए। मनोज तिवारी (19) और मार्क बाउचर (एक) नाबाद लौटे। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से चार्ल्स लैंगवेल्ट ने सर्वाधिक दो विकेट झटके जबकि जहीर खान और श्रीनाथ अरविंद ने एक-एक विकेट चटकाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बारिश, केकेआर, आरसीबी, मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com