विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

विजेंदर अभी प्रो-बॉक्सिंग में नए हैं, मैं उन्हें बताऊंगा प्रो-बॉक्सिंग क्या है : कैरी होप

विजेंदर अभी प्रो-बॉक्सिंग में नए हैं, मैं उन्हें बताऊंगा प्रो-बॉक्सिंग क्या है : कैरी होप
विजेंदर सिंह (फाइल फोटो)
  • मिडिलवेट चैंपियन बॉक्सर कैरी होप ने दिया चैलेंज
  • 34 साल के होप को 183 राउंड का अनुभव
  • विजेंदर को प्रो बॉक्सिंग का 17 राउंड का अनुभव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पूर्व यूरोपियन मिडिलवेट चैंपियन बॉक्सर कैरी होप ने भारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह को चुनौती दी है। ऑस्ट्रेलिया के होप ने 16 जुलाई को होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि विजेंदर को नहीं पता है कि प्रो-बॉक्सिंग क्या है और वे उन्हें बताएंगे। होप ने कहा, 'विजेंदर अभी प्रो-बॉक्सिंग में नए हैं, मैं उन्हें बताऊंगा प्रो-बॉक्सिंग क्या है।'

16 जुलाई को दिल्ली में मुकाबला
WBO एशिया पैसेफिक सुपर मीडिलवेट टाइटल का मुकाबला दिल्ली में होगा जो रिकॉर्ड दर्शकों के देखने की उम्मीद है। होप ने यह भी कहा कि दिल्ली में विजेंदर के 1.25 बिलियन फैन 16 जुलाई को निराश होंगे। वेल्स में ट्रेनिंग कर रहे होप का प्रो-बॉक्सिंग में अच्छा रिकॉर्ड है। होप ने अपने करियर में 30 फाइट खेले हैं जिसमें से उन्हें 23 में शानदार जीत मिली है। 34 साल के होप को 183 राउंड का अनुभव है।

विजेंदर को लंबे राउंड में लड़ना नहीं आता
होप ने कहा, 'मैं अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रहने दूंगा और विजेंदर के खिलाफ कोई गलती नहीं करूंगा। मैं प्रेस कॉन्फ़ेंस के समय विजेंदर की आंखों में डर देखा चुका हूं। विजेंदर प्रोफेशनल बॉक्सर की तरह नहीं लड़ रहे हैं और उन्हें लंबे राउंड में लड़ना नहीं आता है।'

भारत के विजेंदर ने प्रो-बॉक्सिंग में अपने सभी 6 फाइट नॉक आउट में जीती हैं। यानि पिछले साल अक्टूबर से उन्हें 17 राउंड का अनुभव है। विजेंदर फिलहाल मैनचेस्टर में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिडिलवेट चैंपियन बॉक्सर कैरी होप, विजेंदर सिंह, ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर, दिल्ली में मुकाबला, प्रो बॉक्सिंग, Kerry Hope, Vijender Singh, Pro Boxing, Fight In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com