विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2016

कबड्डी विश्व कप : आज सेमीफाइनल में भारत का थाईलैंड से और द.कोरिया का ईरान से मुकाबला

कबड्डी विश्व कप : आज सेमीफाइनल में भारत का थाईलैंड से और द.कोरिया का ईरान से मुकाबला
भारतीय कबड्डी टीम ने 5 में सें 4 ग्रुप मैच जीते हैं (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: खिताब बचाने का लक्ष्य लिए भारतीय टीम शुक्रवार को कबड्डी विश्व कप-2016 के सेमीफाइनल में थाईलैंड का सामना करेगी, जबकि दूसरे सेमी में दक्षिण कोरिया की टीम एशियाई खेलों की उपविजेता ईरान से भिडे़गी. थाईलैंड ने ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया है. दोनों टीमें इस बड़े मुकाबले के लिए कमर कस चुकी हैं. सेमीफाइनल के सभी टिकट बिक चुके हैं और शुक्रवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है.

भारतीय टीम ने ग्रुप स्तर पर पांच में से चार मैच जीते. अपने पहले ही मैच में उसे दक्षिण कोरिया के हाथों हार मिली थी. उस चौंकाने वाली हार के बाद भारतीय टीम ने खुद को सम्भाला और फिर लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने गुरुवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.

अनूप ने कहा, "हम अपने अगले मैच के लिए तैयार हैं. हमारा लक्ष्य विश्व कप खिताब है."  दूसरी ओर थाई टीम के कप्तान खोमसान थोंगखाम ने कहा कि जापान पर मिली जीत के बाद उनकी टीम का आत्मबल बढ़ा हुआ है लेकिन वह जानती है कि उनका सामना विश्व की सबसे तगड़ी टीम से होने जा रहा है.

द.कोरिया vs ईरान
कोरियाई टीम काफी हद तक अपने स्टार रेडर जांग कुन ली पर आश्रित रहेगी. ली की बदौलत कोरिया ने अपने पहले ही मैच में भारत को हराकर सबको चौंका दिया था. इसके अलावा कोरियाई टीम चियोल गू शिन पर भी भरोसा करेगी जो अभी कोरिया के लिए सबसे अधिक 29 रेड अंक जुटा चुके हैं. कोरियाई कप्तान डोंग जू होंग को यकीन है कि उनके साथी ईरान को हराकर फाइनल तक का रास्ता तय करेंगे. कप्तान ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम इस मुकाबले के लिए तैयार हैं और हमारा आत्मविश्वास अभी सातवें आसमान पर है. हमने विश्व कप जीतने का लक्ष्य बनाया है."

जहां तक ईरान की बात है तो उसके पास एक से एक दिग्गज खिलाड़ी हैं. ईरानी टीम अपने अंतिम ग्रुप मैच में पोलैंड के हाथों हार गई. इस हार के पीछे कप्तान मिराज शेख ने कई अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने को कारण बताया. अब ईरान के सभी खिलाड़ी फिट हो चुके हैं और यह टीम अपने अगले पड़ाव के लिए पूरी तरह तैयार है. मिराज ने संवाददाताओं से कहा, "हमारी तैयारी अच्छी है. हम बीते मैच में हार गए थे क्योंकि हमारे कई खिलाड़ी चोटिल थे लेकिन वे सभी अब फिट हो चुके हैं और अब हम फाइनल में भारत के साथ भिड़ने की उम्मीद कर रहे हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कबड्डी विश्व कप 2016, कबड्डी, भारतीय कबड्डी टीम, कबड्डी वर्ल्ड कप, Kabaddi World Cup 2016, Kabaddi, Indian Kabaddi Team, Kabaddi World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com