भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल. (फाइल फोटो)
- जोशना चिनप्पा ने लक्ष्य राघवेंद्र को 11-6, 8-11, 11-2, 11-4 से हराया
- घोषाल ने महेश मनगांवकर को 11-8, 11-13, 11-9, 11-6 से शिकस्त दी
- सौरव घोषाल का यह 12वां पुरुष एकल खिताब है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्रेटर नोएडा:
जोशना चिनप्पा ने आज यहां एचसीएल राष्ट्रीय स्क्वैश चैंपियनशिप में 15वीं बार महिला एकल खिताब जीता वहीं, सौरव घोषाल ने 12वां पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया. पिछले साल दीपिका पल्लीकल से हारकर खिताब गंवाने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त चिनप्पा ने इस बार फिर से खिताब पर कब्जा जमा लिया.
यह भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेल : दीपिका, जोशना ने स्क्वॉश का स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास
जोशना ने लक्ष्य राधवेंद्र को शिकस्त दी
फाइनल में उन्होंने लक्ष्य राघवेंद्र को 11-6, 8-11, 11-2, 11-4 से हराया. विश्व में 14वीं रैंकिंग की यह खिलाड़ी भुवनेश्वरी कुमारी के 16 राष्ट्रीय खिताब के रिकॉर्ड से एक कदम पीछे है. चिनप्पा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पल्लीकल ने आखिरी समय में टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था.
VIDEO: स्क्वैश में इतिहास रचने वाली चिनप्पा−पल्लीकल से बातचीत
घोषाल ने मनगांवकर को हराया
विश्व में 27वें नंबर के घोषाल ने पुरुष एकल फाइनल में महेश मनगांवकर को 11-8, 11-13, 11-9, 11-6 से हराया. यह लगातार दूसरा वर्ष हैं जब दोनों वर्गों के विजेताओं को बराबर पुरस्कार राशि दी गई. टूर्नामेंट में कुल 11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि बांटी गई. इसमें से विजेताओं को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिए गए.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेल : दीपिका, जोशना ने स्क्वॉश का स्वर्ण जीतकर रचा इतिहास
जोशना ने लक्ष्य राधवेंद्र को शिकस्त दी
फाइनल में उन्होंने लक्ष्य राघवेंद्र को 11-6, 8-11, 11-2, 11-4 से हराया. विश्व में 14वीं रैंकिंग की यह खिलाड़ी भुवनेश्वरी कुमारी के 16 राष्ट्रीय खिताब के रिकॉर्ड से एक कदम पीछे है. चिनप्पा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पल्लीकल ने आखिरी समय में टखने में चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था.
VIDEO: स्क्वैश में इतिहास रचने वाली चिनप्पा−पल्लीकल से बातचीत
घोषाल ने मनगांवकर को हराया
विश्व में 27वें नंबर के घोषाल ने पुरुष एकल फाइनल में महेश मनगांवकर को 11-8, 11-13, 11-9, 11-6 से हराया. यह लगातार दूसरा वर्ष हैं जब दोनों वर्गों के विजेताओं को बराबर पुरस्कार राशि दी गई. टूर्नामेंट में कुल 11 लाख रुपये की पुरस्कार राशि बांटी गई. इसमें से विजेताओं को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिए गए.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं