जोश्ना चिनप्पा. (फाइल फोटो)
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया):
भारत की जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन मंगलवार को स्कवॉश स्पर्धा के महिला युगल वर्ग में पाकिस्तान की फैजा जफर और मोदिना जफर को मात देकर अगले दौर में जगह बना ली है.
भारतीय जोड़ी ने पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान की जोड़ी को 2-1 से मात दी.
दीपिका और जोशना की जोड़ी पहल गेम 10-11 से हार गई थी लेकिन इन दोनों ने अगले दो गेम 11-0, 11-1 से जीत मैच अपने नाम किया. यह मैच कुल 22 मिनट तक चला.
भारतीय जोड़ी ने पूल-सी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान की जोड़ी को 2-1 से मात दी.
दीपिका और जोशना की जोड़ी पहल गेम 10-11 से हार गई थी लेकिन इन दोनों ने अगले दो गेम 11-0, 11-1 से जीत मैच अपने नाम किया. यह मैच कुल 22 मिनट तक चला.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं