विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

वर्ल्ड के टॉप शूटर्स को पछाड़कर जीतू राय ने जीता सिल्वर मेडल

वर्ल्ड के टॉप शूटर्स को पछाड़कर जीतू राय ने जीता सिल्वर मेडल
भारतीय शूटर जीतू राय (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: भारतीय पिस्टल शूटर जीतू राय ने बोलोग्ना (इटली) में हुए वर्ल्ड कप फ़ाइनल में 50 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में रजत पदक अपने नाम कर लिया. उन्हें शाबाशी देने वालों में ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा सबसे आगे रहे.

अभिनव ने ट्वीट किया, "जीतू राय को बधाई. उन्हें अपने अगले चार साल की साइकिल के लिए बहुत ध्यान से योजना बनानी चाहिए." जीतू ने 188.8 का स्कोर कर रजत पदक अपने नाम किया जबकि चीन के वेई पैंग ने 190.6 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता.

मेज़बान इटली के खिलाड़ी जियोर्डानो ने कांस्य पदक जीता. ख़ास बात ये है कि वर्ल्ड कप फ़ाइनल के पोडियम पर रियो ओलिंपिक का कोई पदक विजेता नहीं है. इस प्रतियोगिता में द. कोरिया के वर्ल्ड नंबर 1 और रियो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जोन्गोह जिन के अलावा दुनिया के टॉप 10 शूटर्स ने हिस्सा लिया.

इंचियन एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता के नाम इससे पहले वर्ल्ड कप के चार पदक हैं. जीतू को रियो ओलिंपिक में पदकों के लिए भारत की ओर से बड़ा दावेदार माना जा रहा था. लेकिन वो रियो में कोई पदक हासिल करने से चूक गए. इटली वर्ल्ड कप फ़ाइनल के पदक से उनका हौसला ज़रूर बढ़ेगा लेकिन उन्हें अपनी आगे की चार साल की योजना पर कड़ी मेहनत करनी होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय पिस्टल शूटर, जीतू राय, सिल्वर मेडल, वर्ल्ड कप फ़ाइनल, रियो ओलिंपिक, Indian Shooter, Jitu Rai, Poor Olympic Campaign, Silver Medal, ISSF World Cup Final, Rio Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com