विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2012

पदमश्री पुरस्कार मिलने की खबर से हैरान हो गयी झूलन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी को जब पदमश्री पुरस्कार दिए जाने की सूचना दी गई तो उन्हें अपने कानों पर भरोसा ही नहीं हुआ।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी को जब पदमश्री पुरस्कार दिए जाने की सूचना दी गई तो उन्हें अपने कानों पर भरोसा ही नहीं हुआ।

बंगाल के नदिया जिले के छोटे से शहर से आयी झूलन बेंगलूर के एनसीए में गेंदबाजी कर रही थी जहां आगामी वेस्टइंडीज श्रृंखला के लिए भारत का अभ्यास शिविर चल रहा है और तब यह खबर आयी तो वह इस पर विश्वास ही नहीं कर सकी।

झूलन ने कहा, ‘जब मुझे इस बारे में बताया गया तो मुझे कानों पर भरोसा नहीं हुआ। लेकिन इसके बाद मुझे बधाई देने के लिये फोन आने लगे और यह काफी अच्छा अहसास है।’ महिला टीम की मुख्य तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि खेल मंत्रालय ने उनका नाम पदम पुरस्कारों के लिये भेजा था।

झूलन ने कहा, ‘मुझे जरा भी इल्म नहीं था कि मेरे नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय से की गयी है। यह सचमुच बड़ा सम्मान है। सरकार से यह सम्मान मिलना सचमुच बड़ा है।’ वर्ष 2002 में अंतरराष्ट्रीय आगाज करने वाली झूलन 2007 में आईसीसी अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने वाली दूसरी क्रिकेटर और पहली भारतीय हैं। इसके तीन साल बाद उन्हें अजरुन पुरस्कार दिया गया था।

इसके दो साल बाद झूलन ने पदमश्री हासिल करके एक तरह से हैट्रिक बनायी है। उन्हें लगता है कि पदमश्री जैसा सम्मान मिलने से उन्हें देश के लिए और सफलतायें हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। डायना एडुल्जी के बाद पदम श्री जीतने वाली वह दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सचमुच काफी बड़ा सम्मान है। इस पुरस्कार से हमें अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी। महिला क्रिकेट में चीजें अच्छे के लिये बदल रही हैं।’ झूलन ने कहा, ‘हमें पिछले पांच छह वर्षों में बीसीसीआई से अच्छा सहयोग मिल रहा है क्योंकि हमें अब बेहतर सुविधायें मिल रही हैं।’

बोर्ड द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर’ के लिये एम ए चिदम्बरम ट्राफी हासिल करने वाली झूलन ने आगामी 2013 विश्व कप, जिसमें वह टीम की अगुवाई करेंगी, के बारे में कहा, ‘हमारी तैयारियां वेस्टइंडीज दौरे के लिए सही दिशा में बढ़ रही हैं। आईसीसी विश्व टी20 इस साल हमारे लिये अहम चुनौती है। अगले साल हमें घरेलू सरजमीं पर 50 ओवर का विश्व कप खेलना है। हम इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। अगर हम जीत जाते हैं तो यह यादगार होगा।’

झूलन ने आठ टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 33 विकेट चटकाये हैं। उन्होंने 114 वनडे में 135 और 18 ट्वेंटी20 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किये हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पदमश्री पुरस्कार, झूलन गोस्वामी, Padmashri, Jhulan Goswami
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com