विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2012

सपना सच हो गया : कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त

योगेश्वर दत्त ने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की और मैं बता नहीं सकता कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए खास पल है।’’
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: लंदन ओलिंपिक की कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने शनिवार को कहा कि ओलिंपिक में पदक जीतना उनका सपना था जो आज पूरा हो गया।

योगेश्वर ने कहा, ‘‘मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की और मैं बता नहीं सकता कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए खास पल है।’’ योगेश्वर ने आज कुश्ती में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के रेपेचेज राउंड में लगातार तीन जीत दर्ज करके कांस्य पदक हासिल किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले 21 साल में इसके लिए बहुत मेहनत और बहुत त्याग किया है। बचपन से मैं हमेशा से ओलिंपिक में पदक जीतना चाहता था और अब मैंने अपना सपना पूरा कर लिया है।’’ योगेश्वर इस बात से थोड़ा चिंतित थे कि उन्हें कठिन ड्रा मिला है लेकिन उन्हें पता था कि अगर थोड़ा भाग्य का सहारा रहा तो वह शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं थोड़ा चिंतित था क्योंकि मुझे ओलिंपिक चैंपियन और विश्व चैंपियन से भिड़ना था। जब मैंने रूसी पहलवान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल हारा तब मैं सोच रहा था कि क्या मेरे पास वास्तव में पदक हासिल करने का मौका है। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था और यहां मैं कांस्य पदक के साथ खड़ा हूं।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
London Olympic, लंदन ओलिंपिक, योगेश्वर दत्त, Yogeshwar Dutt, Wrestling, कुश्ती, ओलिंपिक कुश्ती, ओलिंपिक कांस्य पदक, Olympics Medal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com