विज्ञापन
This Article is From May 17, 2011

गिली-मार्श के धमाल से जीता पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के चौथे चरण का रिकार्ड स्कोर बनाकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर 111 रन से जीत दर्ज की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
धर्मशाला: कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और शान मार्श के विस्फोट से किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को आईपीएल के चौथे चरण का रिकार्ड स्कोर बनाकर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर पर 111 रन से जीत दर्ज की। जिसमें पीयूष चावला के 17 रन में चार विकेट का भी अहम योगदान रहा। गिलक्रिस्ट (106) और मार्श (नाबाद 79) के तूफान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब दो विकेट पर 232 रन का रिकार्ड स्कोर खड़ा किया जो इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने दूसरे ओवर में अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी क्रिस गेल का विकेट गंवा दिया और लगातार विकेट गिरने से टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। इस हार से प्ले आफ में जगह सुनिश्चित कर चुकी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का पिछले सात मैचों में जीत का सिलसिला भी टूट गया जबकि पंजाब की टीम ने लगातार चार मैच में जीत दर्ज की जिससे उसके प्ले आफ में बने रहने की क्षीण उम्मीदें बनी हुई हैं लेकिन उसे इसके लिए अन्य परिणामों को भी अपने हक में आने की आस करनी होगी। अंक तालिका में विजय माल्या की बेंगलूर के 13 मैचों में आठ जीत और चार हार से 17 अंक हैं और वह अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है। वहीं प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब के 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह सात जीत और छह हार से अपने पांचवें नंबर पर बनी हुई है। लेकिन इस जीत से प्लस 0.271 रन रेट में काफी सुधार हुआ है जो पहले माइनस 0.183 था। बेंगलूर की इस हार से यह भी साबित हो गया कि वह वेस्टइंडीज स्टार गेल पर कितनी निर्भर है क्योंकि उनके टीम में शामिल होने के बाद से उन्होंने कोई भी मैच नहीं गंवाया था। लेकिन आज गेल नहीं चले तो टीम बिना चुनौती दिए ही हार गई। एबी डिविलियर्स (34), मोहम्मद कैफ (15), कप्तान विराट कोहली (11), अभिमन्यु मिथुन (10) और श्रीनाथ अरविंद (11) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका। चावला के चार विकेट के अलावा रेयान हैरिस ने तीन जबकि शलभ श्रीवास्तव ने दो और पाल वलथाटी ने एक विकेट हासिल किया। इससे पहले गिलक्रिस्ट का टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज वलथाटी (20 रन) का विकेट गंवाने के बाद गिलक्रिस्ट और मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिये 16 ओवर में 206 रन की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी से पंजाब ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। गिलक्रिस्ट की 55 गेंद की शतकीय पारी में आठ चौके और नौ छक्के जड़े थे जबकि मार्श ने 49 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद 79 रन की पारी में सात चौके और पांच छक्के जमाए। गिलक्रिस्ट ने शुरू में सात गेंद में एक रन बनाकर ट्वेंटी20 में अपने 2000 रन भी पूरे किए। इसके बाद उन्होंने जो तूफानी बल्लेबाजी की, उससे टीम की मालिक प्रीति और धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में बैठे दर्शक खुशी से झूम उठे। शुरू में धीमे खेल से शुरूआत करने वाले गिलक्रिस्ट ने 10वीं गेंद में मिथुन मन्हास के ओवर में अपनी पारी का पहला छक्का जड़कर ट्वेंटी20 में 100 छक्के भी पूरे किए। चैलेंजर्स का 15वां, 10वां और आठवां ओवर अच्छा खासा मंहगा साबित हुआ जिसमें क्रमश: 30 (तीन छक्के, तीन चौके), 22 (तीन छक्के) और 21 (दो चौके, दो छक्के) रन बने। कोहली की टीम के गेंदबाजों में जोहान वान डर वाथ सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए जिन्होंने अपने निर्धारित ओवरों में 50 रन दिए। वहीं चार्ल्स लांग्वेल्ट ने 48 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। गिलक्रिस्ट ने नौंवे ओवर तक 21 गेंद में 36 रन बना लिये थे लेकिन लांग्वेल्ट के अगले ओवर में तीन छक्के लगाकर उन्होंने 25 गेंद में 55 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। मार्श भी दूसरे छोर से उनका पूरा साथ निभाते रहे। जैसे ही गिलक्रिस्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ी नरमी बरती वैसे ही मार्श ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया जिन्हें 14वें ओवर में क्रिस गेल की अंतिम गेंद पर मोहम्मद कैफ ने 36 रन पर लांग आन पर जीवनदान दिया। इस ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने बेंगलूर के गेंदबाजों की नाक में दम जारी रखा और मार्श ने इसके बाद वान डर वाथ को उनके तीसरे ओवर में धो डाला। उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके जमाकर इस ओवर के अंत में अपना स्कोर 37 गेंद में 66 रन कर दिया। उन्होंने 34 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया था। मार्श ने 2010 आईपीएल में भी इसी मैदान पर चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 57 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेली थी, हालांकि इसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। गिलक्रिस्ट अंतिम ओवर में लांग्वेल्ट की फुल टास गेंद को खेलने के चक्कर में शार्ट थर्ड मैन पर खड़े क्रिस गेल को आसान कैच दे बैठे और उनकी रोमांचक पारी का अंत हो गया। डग आउट में उनकी टीम के मालिक और खिलाड़ियों की तालियां उनके स्वागत में रूकने का नाम ही नहीं ले रहीं थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स, IPL, Punjab, RC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com