विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2016

रूस के 271 एथलीटों को रियो ओलिंपिक में प्रवेश की इजाजत

रूस के 271 एथलीटों को रियो ओलिंपिक में प्रवेश की इजाजत
प्रतीकात्मक फोटो
रियो डि जेनेरियो: अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) ने गुरुवार को रूस के 271 एथलीटों को रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है. रियो ओलिंपिक का उद्धघाटन शुक्रवार को होगा और भारतीय समयनुसार यह शनिवार सुबह चार बजे होगा.

आईओसी ने यहां गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "समिति के समीक्षा पैनल से परिणाम से यह फैसला लिया गया है कि रूसी ओलिंपिक समिति (आरओसी) की 389 एथलीटों की टीम से 271 एथलीट रियो ओलिंपिक-2016 में हिस्सा ले सकते हैं."

इस साल जुलाई में अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने सभी रूसी एथलीटों को डोपिंग मामलों के तहत ओलिंपिक खेलों सहित सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से प्रतिबंधित कर दिया था.

विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा रूसी एथलीटों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने की मांग के बावजूद आईओसी ने बाद में अपने फैसले में पूर्ण प्रतिबंध के सुझाव को नकार दिया. आईओसी ने इसकी बजाए एथलीटों के भाग्य का फैसला विभिन्न खेल महासंघों पर छोड़ दिया.

समिति के समीक्षा पैनल में जर्मनी की आईओसी एथलीट आयोग प्रधानिका क्लॉडिया बोकेल, तुर्की के आईओसी मेडिकल आयोग के अध्यक्ष उगुर एर्डेनर और स्पेन के जुआन एंटोनियो समारांच जूनियर शामिल थे, जिन्होंने प्रत्येक एथलीट पर सभी अंतर्राष्ट्रीय महासंघों के फैसले की समीक्षा की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रियो ओलिंपिक, रियो ओलिंपिक 2016, ओलिंपिक, अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति, आईओसी, डोपिंग, रूस, ओलिंपिक में रूस, Rio Olympics, Russia In Olympics, Doping, Rio Olympics 2016, IOC, International Olympics Committee, Russia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com