विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2017

इंडोनेशिया ओपन : भारतीय स्टार श्रीकांत ने कहा- खिताब नहीं, यह है उनका लक्ष्य...

इंडोनेशिया ओपन में दो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने धूम मचाकर रखी है. ये हैं एचएस प्रणय और किदांबि श्रीकांत. दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. इस पर श्रीकांत का कहना है कि उनका लक्ष्य खिताब नहीं बल्कि कुछ और रहा है.

इंडोनेशिया ओपन : भारतीय स्टार श्रीकांत ने कहा- खिताब नहीं, यह है उनका लक्ष्य...
के श्रीकांत यह खिताब जीतते हैं तो इतिहास रच देंगे... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: इंडोनेशिया ओपन में दो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने धूम मचाकर रखी है. ये हैं एचएस प्रणय और किदांबि श्रीकांत. दोनों ही सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. इस पर श्रीकांत का कहना है कि वह इस खिताब को जीतने के लक्ष्य पर ध्यान देने की बजाए मैच दर मैच आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

श्रीकांत ने जकार्ता से फोन पर आईएएनएस से कहा कि स्वयं पर अधिक दबाव नहीं डाल रहे हैं और यही कारण है कि वह सेमीफानल तक की राह तय कर पाए हैं. 22वीं विश्व वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने चीनी ताइपे के खिलाड़ी जु वेई वांग को मात दी.

उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में अभी तक किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने जीत दर्ज नहीं की है. ऐसे में अगर श्रीकांत जीत हासिल करते हैं, तो वह इतिहास रचेंगे. हालांकि, उन्होंने इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर टूर्नामेंट में प्रवेश नही किया है.

श्रीकांत ने कहा, "मैंने इस लक्ष्य से इस टूर्नामेंट में कदम नहीं रखा है. मैं बस अच्छा खेलना चाहता हूं. हर प्रतिद्वंद्वी अपने आप मे खास है और इस खिताब को कोई भी जीत सकता है. मैं बस मैच पर ध्यान दे रहा हूं. इसलिए, लक्ष्य बनाकर अपने आप पर अधिक दबाव नहीं डालना चाहता हूं."

श्रीकांत ने 19वीं विश्व वरीयता प्राप्त वांग को केवल 37 मिनट के भीतर सीधे गेमों में 21-15, 21-14 से मात देकर सेमीफाइनल का रास्ता तय किया.

श्रीकांत ने अपने मैच के बारे में कहा, "मैं आज (शुक्रवार) क्वार्टर फाइनल मैच में दिए गए अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं अपनी योजना के अनुसार, आगे बढ़ रहा हूं. प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ मेरे अटैक अच्छे गए."

सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना दक्षिण कोरिया के सोन वान हो से होगा. इस बारे में उन्होंने कहा, "यह मैच भी चुनौतीपूर्ण होगा. मैं अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं और इसीलिए, अंक दर अंक हासिल कर खेलने की कोशिश कर रहा हूं."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com