विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2017

इंडियन वेल्स, मियामी ओपन से हटीं अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स

इंडियन वेल्स, मियामी ओपन से हटीं अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)
इंडियन वेल्स (अमेरिका): सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने इंडियन वेल्स और मियामी ओपन टूर्नामेंटों से अपना नाम वापस ले लिया है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेरेना ने घुटने की चोट के कारण इसी सप्ताह शुरू हो रहे बीएनपी परिबास ओपन इंडियन वेल्स से अपना नाम वापस लिया है.

विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह इस चोट के कारण इसी माह आयोजित होने वाले मियामी ओपन में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

आस्ट्रेलियन ओपन के तौर पर इसी वर्ष करियर का 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना ने कहा, "मैं अपने घुटने की चोट के कारण अभ्यास नहीं कर पाई हूं. मैं जल्द से जल्द वापसी की कोशिश करूंगी."

सेरेना के नाम वापस लेने पर इंडियन वेल्स के आयोजकों का कहना है कि वह खिलाड़ियों की नई सूची जल्द जारी करेंगे.

इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से सेरेना के नाम वापस लेने का साफ मतलब है कि जर्मनी की एंजेलीक कर्बर के पास अमेरिका की स्टार खिलाड़ी को पछाड़कर फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने का अच्छा मौका है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेरेना विलियम्स, Serena Williams, इंडियन वेल्स, Indian Wells Open, मियामी ओपन, Miami Open
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com